Saiyaara Vs Sikandar: सैयारा की आंधी में उड़ गई सिकंदर! तीसरे दिन कमाई में कर दिया काम तमाम
Saiyaara Box Office फिल्म सैयारा इन दिनों सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक धूम मचा रही है। ओपनिंग वीकेंड तक अहान पांडे की इस मूवी ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है। इसके साथ ही सैयारा ने सलमान खान की फिल्म सिकंदर (Saiyaara vs Sikandar) को भी बुरी तरह पछाड़ दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Saiyaara Box Office Collection: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक फिल्म सैयारा इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सैयारा ने हर किसी को चौंका दिया है। ओपनिंग वीकेंड तक इस मूवी ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही सैयारा ने सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर (Saiyaar vs Sikandar) का भी पत्ता साफ कर दिया है।
आइए जानते हैं कि रिलीज के तीसरे दिन सैयारा ने कितने करोड़ का कारोबार करते हुए सिकंदर को पीछे छोड़ा है।
सैयारा वर्सेज सिकंदर
रविवार की छुट्टी के दिन सैयारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इस रोमांटिक थ्रिलर ने रिलीज के तीसरे दिन 37 करोड़ के आस-पास कमाई की है, जोकि पिछले दो दिनों की तुलना में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही अब सैयारा का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 83 करोड़ के पार पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर आई सैयारा की सुनामी, संडे को हुई धुआंधार कमाई
फोटो क्रेडिट- एक्स
तुलना की जाए सलमान खान की सिकंदर से, जिसे इस साल ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। रिलीज के तीसरे दिन सलमान की ये मूवी 19.5 करोड़ की कमाई कर पाई थी और पहले तीन दिन में इसका टोटल कलेक्शन 75 करोड़ के करीब रहा था। इस लिहाज से देखा जाए अहान पांडे स्टारर सैयारा सलमान खान की सिकंदर पर भारी पड़ती हुई नजर आई है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
बता दें कि सिकंदर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसे ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से खराब रिव्यू मिले थे। जिसके कारण वह मूवी असफलता की भेंट चढ़ गई। इसकी तुलना में सैयारा एक लव स्टोरी ड्रामा है, जिसकी कहानी और गानों ने फैंस के दिलों-दिमाग पर राज कर लिया है और धड़ाधड़ तरीके से सैयारा नोट छापती हुई आगे बढ़ रही है।
सैयारा की अग्निपरीक्षा
ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद सैयारा की अग्निपरीक्षा अब वीक डे में शुरू होने जा रही है। दरअसल सोमवार का दिन इस मूवी के लिए काफी अहम रहेगा और मंडे टेस्ट में अहान पांडे की इस फिल्म को अपनी मजबूत दावेदारी पेश करनी होगी, ताकि सैयारा ब्लॉकबस्टर बनने का दावा पेश कर चुके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।