Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Box Office: हाउसफुल 5 समेत इन फिल्मों का सैयारा ने किया बंटाधार, छावा-सिकंदर के बाद बनाया ये रिकॉर्ड

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 02:05 PM (IST)

    अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म सैयारा की चारों तरफ चर्चा हो रही है। इस फिल्म से अहान ने अपना डेब्यू किया है और पहली फिल्म से उन्हें खूब सराहना मिल रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन ओपनिंग करते हुए कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    सैयारा बनी 2025 की तीसरी बड़ी फिल्म

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं, 2025 में रिलीज हुई सुपरस्टार्स की फिल्मों को भी इसने पीछे छोड़ दिया है। बता दें सैयारा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ की ओपनिंग की है और इस आंकड़े के साथ यह साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।                                           

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 की तीसरी बड़ी फिल्म बनी सैयारा

    अहान और अनीत की सैयारा ने पहले दिन 20 करोड़ की ओपनिंग की है। इस कलेक्शन के साथ सैयारा इस साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर विक्की कौशल की छावा है जिसने 31 करोड़ के साथ खाता खोला था वहीं दूसरे नंबर पर सिकंदर है जिसने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इन दोनों फिल्मों के बाद तीसरे नंबर पर सैयारा ने 20 करोड़ के साथ अपनी जगह बनाई है। 

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया                          

    यह भी पढ़ें- Saiyaara की रिलीज से पहले Ahaan Panday और अनीत पड्डा को क्यों YRF ने रखा था प्रमोशन से दूर? ये थी वजह

    इन फिल्मों को पछाड़ा

    सैयारा ने 'हाउसफुल 5' और 'रेड 2' के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 19.25 करोड़ रुपये और हाउसफुल 5 ने 13 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला था।

    2025 की टॉप 5 ओपनिंग फिल्में

    1. छावा (31 करोड़ रुपये)

    2. सिकंदर (24 करोड़ रुपये)

    3. सैयारा (20 करोड़ रुपये)

    4. रेड 2 (19.25 करोड़ रुपये)

    5. स्काई फोर्स (12.25 करोड़ रुपये)

    क्या है फिल्म की कहानी? 

    मोहित सूरी द्वारा निर्देशित, यह फिल्म उभरते सिंगर कृष कपूर (अहान पांडे) और वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) की कहानी है। दोनों मिलते हैं, साथ काम करना शुरू करते हैं, प्यार में पड़ जाते हैं और किसी भी सच्चे रिश्ते की तरह, उतार-चढ़ाव के दौर से गुज़रते हैं। जैसे-जैसे कृष स्टारडम की ओर बढ़ते हैं, वाणी अपनी चुनौतियों से जूझती है। क्योंकि उसे भूलने की बीमारी है।

    यह भी पढ़ें- बाप रे बाप! डेब्यू फिल्म Saiyaara के लिए अहान पांडे ने वसूली मोटी रकम? Ranbir Kapoor से निकले कई गुना आगे

    comedy show banner
    comedy show banner