Saiyaara Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर आई सैयारा की सुनामी, संडे को हुई धुआंधार कमाई
Saiyaara Day 3 Collection निर्देशक मोहित सूरी की लेटेस्ट फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री मारी है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस मूवी ने रविवार के दिन कमाई के मामले में धमाल मचा दिया है। रिलीज के तीसरे दिन सैयारा के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Saiyaara Box Office Collection Day 3: सिनेमाघरों में इस वक्त लेटेस्ट फिल्म सैयारा जमकर धूम मचा रही है। शानदार लव स्टोरी फिल्म के तौर पर ये मूवी ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है और फैंस में इसको लेकर जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिल रहा है। जिसकी बदौलत बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की धमाकेदार कमाई भी हो रही है।
रिलीज की तीसरा दिन सैयारा के लिए बेहद खास रहा है, क्योंकि रविवार की छुट्टी का पूरा फायदा उठाते हुए इस रोमांटिक थ्रिलर ने धुआंधार कलेक्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया है।
संडे को आई सैयारा की सुनामी
रिलीज के पहले दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंचने वाली सैयारा ने तीसरे दिन गदर मचा दिया है। जिस बात की उम्मीद की जा रही थी कि संडे को अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस मूवी के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिलेगा, ठीक हुआ भी वही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार तीसरे दिन सैयारा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ का अनुमानित कारोबार कर लिया है, जोकि बीते दिनों की तुलना में सबसे ज्यादा है।
यह भी पढ़ें- कौन है Saiyaara स्टार Ahaan Panday की गर्लफ्रेंड? पोस्ट शेयर कर लिखा- 'मैं तुमसे प्यार...'
फोटो क्रेडिट- एक्स
इस तरह से ओपनिंग वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की जबरदस्त सुनामी देखने को मिली है और रिलीज के पहले तीन दिन में इतनी बंपर कमाई कर इस फिल्म ने ये साबित कर दिया है कि आने वाले दिनों में सैयारा का धमाल और अधिक देखने को मिलेगा। रविवार की इनकम को जोड़ दिया जाए तो अब तक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नेट 80 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है।
सैयारा कलेक्शन ग्राफ
-
पहला दिन- 22 करोड़
-
दूसरा दिन- 26.25 करोड़
-
तीसरा दिन- 35 करोड़
-
टोटल कलेक्शन- 83.25 करोड़
इस तरह से अब तक सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई के सिलसिले को जारी रखा है। कुल मिलाकर कहा जाए तो सैयारा बॉलीवुड की अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मालूम हो कि अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, जो इसकी सक्सेस को एक बड़ा कारण माना जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।