कौन है Saiyaara स्टार Ahaan Panday की गर्लफ्रेंड? पोस्ट शेयर कर लिखा- 'मैं तुमसे प्यार...'
बॉलीवुड गलियारों में अपनी पहचान बनाने वाले अहान पांडे Gen Z के अगले बड़े स्टार साबित होने वाले हैं। अहान ने मोहित सूरी की फिल्म सैय्यारा में कृष कपूर का रोल निभाया है। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने अहान को रातोंरात स्टार बना दिया। वहीं इसके बाद से हर किसी में मन में ये ख्याल आ रहा है कि अहान किसे डेट कर रहे हैं?

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अहान पांडे ने मोहित सूरी की फिल्म 'सैय्यारा' से बड़े पर्दे पर शुरुआत की और तहलका मचा दिया। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से खूब प्रशंसा मिल रही है। फिल्म ने पहले दो दिनों में ही 46 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
कौन है अहान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड?
एक तरफ जहां आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, सोनाक्षी सिन्हा जैसे एक्टर्स ने मोहित सूरी की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा की तारीफ की। वहीं इस लिस्ट में एक और फीमेल फैन शामिल हो गई है। अहान पांडे की रूमर्ड गर्लफ्रेंड श्रुति चौहान ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है।
यह भी पढ़ें- 'सैयारा' पर दर्शकों के रिस्पॉन्स से खुशी झूम उठे अहान और अनीत, थिएटर के बाहर कर डाला ये काम
तुम्हारे लिए पूरा मंच है - श्रुति
श्रुति चौहान ने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए अहान पर प्यार बरसाया और उनका उत्साहवर्धन किया। श्रुति ने लिखा,"सिनेमा में फिर से mohitsuri का जादू है और इससे ज़्यादा कुछ नहीं मिल सकता! aneetpadda आप वाकई अद्भुत और शानदार हैं!" shanoosharmarahihai आपकी कड़ी मेहनत और विश्वास के लिए बधाई! पूरी टीम को बधाई! उस लड़के को जिसने ज़िंदगी भर यही सपना देखा, उस लड़के को जिसने इस पर तब विश्वास किया जब किसी और ने नहीं किया, उस लड़के को जिसने इस पल के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। वो जो किसी से भी ज़्यादा इसका हकदार है! ये मंच तुम्हारा है ahaanpandayy मैं तुमसे प्यार करती हूं, मुझे तुम पर गर्व है, मैं रो रही हूं, चीख रही हूं और बस यही दुआ कर रही हूं कि तुम्हारे लिए और भी बहुत कुछ आए! दुनिया आखिरकार तुम्हें और तुम्हारी क्षमताओं को जान पाएगी! हमेशा के लिए।
शाह रुख के बेटे के साथ भी जुड़ा था नाम
कुछ समय पहले ऐसे रूमर्स थे कि अहान और श्रुति डेट कर रहे हैं। हालांकि न तो अहान पांडे और न ही श्रुति चौहान ने अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि की है। इसके बाद श्रुति का नाम शाह रुख खान के बेटे आर्यन के साथ भी जुड़ा लेकिन बाद में फिर इन्हें सिर्फ अच्छा दोस्त बताया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।