Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सैयारा' पर दर्शकों के रिस्पॉन्स से खुशी झूम उठे अहान और अनीत, थिएटर के बाहर कर डाला ये काम

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 06:38 PM (IST)

    अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा थिएटर में धूम मचा रही है पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों को पछाड़ दिया। दर्शकों का इतना पॉजीटिव रिस्पॉन्स देखकर अहान और अनीत की खुशी का ठिकाना नहीं है इसीलिए उन्होंने कुछ अलग अंदाज में फैंस का आभार जताया है।

    Hero Image
    अहान पाडे-अनीत पड्डा ने दर्शकों का जताया आभार

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 18 जुलाई को रिलीज हुई चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है और फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस बीच ऑडियंस की तरफ से सैयारा को मिल रहे रिस्पॉन्स को पर इसके एक्टर अहान और अनीत इतने खुश हुए कि उन्होंने थिएटर के बाहर एक स्वीट गेस्चर दिया और दर्शकों का अलग अंदाज में आभार व्यक्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहान और अनीत ने ऐसे जताया आभार

    अहान और अनीत ने थिएटर के बाहर जाकर अपनी फिल्म के एक पोस्टर के सामने वहीं मूमेंट रीक्रिएट किया। इस खूबसूरत तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- हम आपको हमेशा, हमेशा और हमेशा प्यार करते रहेंगे। उनके गैस्चर पर कमेंट सेक्शन में फैंस इमोशनल हो गए और उनकी पहली फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ahaan Panday (@ahaanpandayy)

    यह भी पढ़ें- Who is Ahaan Panday: कैसे एक असिस्टेंट डायरेक्टर बना 'सैयारा' से ओवरनाइट सेंसेशन? बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया तहलका

    दर्शकों का भी उमड़ा प्यार

    एक यूजर ने लिखा- तुम दोनों ने बेहतरीन काम किया है, फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री से लेकर म्यूजिक, डायलॉग,इमोशन सबकुछ टॉप नॉच, इसे देखकर हंसी और आंसू दोनों आए। आज ही इसे देखा और मुझे इससे प्यार हो गया है। इसे फिर से देखना चाहती हूं।

    एक ने कमेंट किया- तुम दोनों मेरे फेवरेट बन चुके हो,बेस्ट कपल, तुम दोनों अब मेरे दिमाग में शादीशुदा हो। एक यूजर ने लिखा- वो हमेशा, हमेशा वाला प्यार, इसी टाइप की लव स्टोरी की बॉलीवुड से उम्मीद है'। एक ने लिखा- ओह गॉड वी लव यू कृष कपूर एंड वाणी।

    अहान और अनीत की फिल्म ने अब तक 21.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है वहीं इसने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ से खाता खोला जो कि एक बेहतरीन शुरुआत है। इस ओपनिंग के साथ सैयारा 2025 की तीसरी बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म ने अक्षय कुमार और अजय देवगन की रेड 2 को भी कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है।

    क्या है फिल्म की कहानी?

    सैयारा को आशिकी 2, एक विलेन और मर्डर 2 बनाने वाले मोहित सूरी ने बनाया है। फिल्म में अहान ने कृष कपूर की भूमिका निभाई है जो सिंगर होता है और अनीत ने वाणी का रोल प्ले किया है जो गाने लिखती है। दोनों साथ काम करते हैं और धीरे धीरे प्यार में पड़ जाते हैं। हालांकि वाणी को भूलने की बीमारी होती है और एक टाइम बाद वह भूल जाती है कि कृष कौन है। बस यहीं से फिल्म का इमोशनल पार्ट शुरू होता है, इसके बाद कृष तरह वाणी की मेमोरी वापस लाने की कोशिश करता है, क्या वह कभी कृष को पहचान पाती है या नहीं यही फिल्म में दिखाया गया है।

    यह भी पढ़ें- चरम पर पहुंचा Saiyaara का क्रेज, थिएटर में दर्शकों ने उतारी टी-शर्ट, बजी सीटियां, Video Viral

    comedy show banner
    comedy show banner