चरम पर पहुंचा Saiyaara का क्रेज, थिएटर में दर्शकों ने उतारी टी-शर्ट, बजी सीटियां, Video Viral
यशराज की फिल्म सैयारा बीते दिन ही थिएटर में रिलीज हुई है। इस फिल्म को समीक्षकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। शुक्रवार को 21 करोड़ के आसपास की कमाई करने वाली इस मूवी का क्रेज शनिवार को भी खूब देखने को मिला। थिएटर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दर्शकों ने थिएटर को लाइव कॉन्सर्ट बना दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक लंबे समय बाद कोई स्टार किड अपनी एक्टिंग के दम पर ऑडियंस को थिएटर तक खींचकर लाने में सफल हुआ है। चंकी पांडे के भतीजे अहान ने अपनी पहली ही फिल्म 'सैयारा' से ये बता दिया कि वह भले ही फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखते हों, लेकिन उनमें रणबीर-आलिया की तरह टैलेंट है।
अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' को बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत मिली है। पहले ही दिन 21 करोड़ के आसपास की ओपनिंग करने वाली म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म का क्रेज शनिवार को एकदम चरम पर रहा। इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान हैं, क्योंकि एक लंबे समय के बाद किसी स्टार के लिए दर्शकों के अंदर इतना क्रेज देखने को मिला है।
थिएटर को बना दिया लाइव कॉन्सर्ट
सैयारा की फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि लोग थिएटर में मूवी नहीं, बल्कि कोई लाइव कॉन्सर्ट को अटेंड करने आए हैं। इस वीडियो को रेडिट ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें अहान पांडे का कॉन्सर्ट वाला सीन चल रहा है। सैयारा से उनके इस सीन को देखते ही दर्शक अपनी सीट छोड़कर सीधा स्क्रीन के पास पहुंच गए।
Blockbuster #Saiyaara 🔥 pic.twitter.com/iVOwtgUdoF
— ARYAN (@Diltohibata) July 19, 2025
इतना ही नहीं, सीन में एक तरफ जहां अहान पांडे स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं, तो वहीं लोग शांति से फिल्म देखने के बजाय स्क्रीन के आगे खड़े होकर डांस कर रहे हैं। एक शख्स ने तो मूवी को एन्जॉय करते हुए अपनी शर्ट ही उतार दी और तेज-तेज गाना गाने लगा। अहान की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' के लिए बिल्कुल वैसा ही क्रेज है, जैसे शाह रुख और सलमान की फिल्मों के लिए होता है।
यह भी पढ़ें: Saiyaara की रिलीज से पहले Ahaan Panday और अनीत पड्डा को क्यों YRF ने रखा था प्रमोशन से दूर? ये थी वजह
'सैयारा' का क्रेज देख हैरान हुए यूजर्स
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने ये मान लिया है कि फिल्म का क्रेज बिल्कुल रियल है। सच में मूवी लोगों को पसंद आ रही है। एक यूजर ने लिखा, "मैं अभी शो देखकर आया हूं, इस फिल्म का हाइप बिल्कुल रियल है। जब मैं गई थी तो मुझे लगा था कि ये पसंद नहीं आएगी, लेकिन मैंने इसे एन्जॉय किया"। दूसरे यूजर ने लिखा, "ये सरप्राइजिंग हैं कि जिसके पैरेंट एक्टर नहीं है उसकी डेब्यू मूवी ने कमाल कर दिया"।
Photo Credit- Instagram
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "मैंने ये फिल्म देख ली है, बिल्कुल सच बताऊंगी। मूवी की कहानी बहुत ही अच्छी है और एक्टर्स ने भी बेहतरीन काम किया है अपने किरदार में, मूवी आपको इमोशनल कर देगी"। फिल्म को प्यार तो मिल रहा है और शुरुआत भी अच्छी है, बस अब देखना ये है कि फिल्म शनिवार और रविवार को कैसा कलेक्शन करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।