Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Who is Ahaan Panday: कैसे एक असिस्टेंट डायरेक्टर बना 'सैयारा' से ओवरनाइट सेंसेशन? बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया तहलका

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 04:16 PM (IST)

    मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म सैयारा रोमांटिक (Saiyaara Movie) कहानी है जिसमें अनीत पड्डा और अहान पांडे (Ahaan Panday) मुख्य भूमिका में हैं। अहान पांडे की यह डेब्यू फिल्म है जिसने पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया। इस फिल्म के बाद उनकी चर्चा चल रही है कि अहान आखिर कौन हैं।

    Hero Image
    सैयारा एक्टर अहान पांडे कौन हैं (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोमांटिक फिल्में देखने के शौकीन लंबे समय से किसी प्यारी कहानी दिखाने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे थे। इस बीच मोहित सूरी की निर्देशित सैयारा रिलीज हुई, जिसने ओपनिंग डे पर ही धमाल मचा दिया। बॉलीवुड के गलियारों में फिल्म की इतनी ज्यादा चर्चा हो रही है कि इसमें काम करने वाले स्टार्स के बारे में लोग ज्यादा जानकरी जुटाने में लगे हुए हैं। अनीत पड्डा और अहान पांडे फिल्म में लीड रोल में नजर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैयारा फिल्म में अहान-अनीत की लव स्टोरी कई उतार-चढ़ाव से गुजरती है। यही कारण है कि दर्शकों मूवी की कहानी से जुड़ाव महसूस करते हैं। आइए जानते हैं कि डेब्यू फिल्म से छाने वाले अभिनेता अहान पांडे (Ahaan Panday) कौन हैं, जो रातोंरात वायरल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर सिनेमा लवर्स उनके बारे में ही चर्चा कर रहे हैं।

    कौन हैं सैयारा के लीड एक्टर अहान पांडे?

    यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी सैयारा ने ओपनिंग डे (Saiyaara Opening Day Collection) पर 21 करोड़ का नेट कलेक्शन भारत में किया। इस साल की कई हिट फिल्मों को अहान पांडे स्टारर ने पीछे छोड़ दिया है। अहान पांडे बतौर एक्टर अपनी पहली फिल्म से ही लोगों के दिलों को जीतने में कामियाब हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara की रिलीज से पहले Ahaan Panday और अनीत पड्डा को क्यों YRF ने रखा था प्रमोशन से दूर? ये थी वजह

    Photo Credit- Instagram

    अहान पांडे के बारे में बता दें कि वह बिजनेसमैन चिक्की पांडे और फिटनेस कोच और लेखक डीन पांडे के बेटे हैं। वहीं, चिक्की अभिनेता चंकी पांडे के भाई हैं। ऐसे में अहान और अनन्या पांडे चचेरे भाई-बहन हैं। अनन्या ने अपने भाई की फिल्म की तारीफ की और उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया।

    अहान की शिक्षा के बारे में बात करें, तो उन्होंने मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई पूरी की। द इकोनॉमिक टाइम्स की मानें, तो उन्होंने फिल्म और टेलीविजन निर्माण की पढ़ाई पूरी की है।

    इन फिल्मों में कर चुके हैं बतौर डायरेक्टर काम

    सैयारा से अहान पांडे ने बतौर एक्टर शुरुआत की है, लेकिन इससे पहले वह अपने करियर में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं। अहान ने फ्रीकी अली, रॉक ऑन 2, द रेलवे मेन और मर्दानी 2 जैसी परियोजनाओं में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। अहान का खास जुड़ाव रचनात्मक कलाओं से जुड़ी चीजों से रहा है।

    Photo Credit- IMDb

    डेब्यू फिल्म से लोगों के बीच पहचान बनाने के बाद देखना दिलचस्प होगा कि अहान किस तरह के अपकमिंग प्रोजेक्ट में नजर आते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: हाउसफुल 5 समेत इन फिल्मों का सैयारा ने किया बंटाधार, छावा-सिकंदर के बाद बनाया ये रिकॉर्ड

    comedy show banner
    comedy show banner