Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chunky Panday संग सैयारा के 'क्रिस कपूर' का खून का रिश्ता, एक्टर की फैमिली में और कौन-कौन?

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 03:05 PM (IST)

    मौजूदा समय में रोमांटिक फिल्म सैयारा को लेकर डेब्युटांट एक्टर अहान पांडे का नाम चर्चा में बना हुआ है। जिस तरह से उन्होंने इस मूवी में क्रिस कपूर की भूमिका अदा की है उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि अभिनेता चंकी पांडे (Chunky Panday) संग अहान का क्या रिश्ता है।

    Hero Image
    अभिनेता चंकी पांडे और अहान पांडे (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता अहान पांडे ने फिल्म सैयारा के जरिए बॉलीवुड में धमाकेदार आगाज किया है। एक स्टार किड के तौर पर उनकी चर्चा खूब हो रही है। पहली ही मूवी में अपने दमदार अभिनय से अहान ने हर किसी का दिल जीत लिया है। इस बीच अहान संग चंकी पांडे का नाम भी सुर्खियां बटोर रहा है। कई लोगों को लग रहा है कि अहान चंकी के बेटे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इनके बीच असली रिश्ता क्या है, उसके बारे में आज हम आपको डिटेल्स में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर चंकी पांडे संग सैयारा के क्रिस कपूर का क्या रिलेशन है। 

    अहान के चंकी पांडे कौन?

    निर्देशक मोहित सूरी की सैयारा में अहान पांडे ने म्यूजिशियन क्रिस कपूर की भूमिका अदा की है। इस नाम से उनको सोशल मीडिया पर पहचाना जा रहा है। इसके अलावा अभिनेत्री अनन्या पांडे के भाई और चंकी पांडे के बेटे को रूप में भी अहान के बारे में खूब बातें हो रही हैं। लेकिन हम आपको बता कि अहान अनन्या के भाई जरूर हैं, लेकिन कजिन के तौर पर। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: विदेशों में बजा सैयारा का डंका, दो दिन में कर डाली छप्परफाड़ कमाई

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    दरअसल अहान के पिता चिक्की पांडे और 90 के दशक के सुपरस्टार चंकी पांडे दोनों सगे भाई हैं। चिक्की चंकी से उम्र में काफी बड़े हैं। इस हिसाब से चंकी और अहान का रिश्ता चाचा भतीजे का है। इन दोनों के बीच खून का घनिष्ट रिश्ता है।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    अपने भतीजे की पहली फिल्म और उसकी सफलता को लेकर हाल ही में चंकी पांडे ने सोशल मीडिया पर अहान संग कुछ अनसीन तस्वीरों को शेयर कर उनको बॉलीवुड डेब्यू के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो चंकी पांडे के बाद अब बतौर अभिनेता अहान ही पांडे परिवार का नाम हिंदी सिनेमा में आगे बढ़ाएंगे, क्योंकि उनको डेब्यू मूवी से अपार सफलता मिल गई है। 

    अहान की फैमिली में और कौन-कौन 

    गौर किया जाए अहान पांडे की पूरी फैमिली की तरफ तो उनके चिक्की पांडे एक बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी मां डीएन पांडे एक लेखक और फिटनेस एक्सपर्ट हैं। अहान की बहन अलाना पांडे एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और उनके बहनोई आइवर मैकक्रे हैं, जो एक फिरंगी हैं।

    अभिनेता के भांजे का नाम रिवर मैकक्रे IV है। जबकि चाचा-चाची के रूप में चंकी-भावना पांडे और कजिन के तौर अनन्या और रायसा के नाम शामिल हैं। इस तरह से अहान की पूरी पांडे फैमिली में कुल इतने सदस्य मौजूद हैं। मालूम हो कि चिक्की सलमान खान और शाह रुख खान के अजीज दोस्त भी हैं।

    यह भी पढ़ें- साउथ तक पहुंचा Saiyaara का क्रेज, इस सुपरस्टार ने अहान पांडे और अनीत पड्डा की तारीफों के बांधे पुल