Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Worldwide Collection: विदेशों में बजा सैयारा का डंका, दो दिन में कर डाली छप्परफाड़ कमाई

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 02:26 PM (IST)

    Saiyaara Collection अभिनेता अहान पांडे (Ahaan Panday) और एक्ट्रेस अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म सैयारा की चर्चा इस वक्त खूब हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री मारने वाली ये मूवी विदेशों में भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। जिसकी बदौलत रिलीज के दो दिन में सैयारा ने वर्ल्डवाइड बंपर कमाई कर डाली है।

    Hero Image
    सैयारा मूवी वर्ल्डवाइड कलेक्शन (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Saiyaara Worldwide Box Office Collection: निर्देशक मोहित सूरी की लेटेस्ट फिल्म सैयारा इन दिनों सिनेमाघरों में ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन कर रही है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बॉलीवुड की इस रोमांटिक फिल्म को ऑडियंस की तरफ से पॉडिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। यही कारण है कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में सैयारा ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज के पहले दो दिनों में सैयारा ने अपनी धाक जमाते हुए ग्लोबली ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है। आइए इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन में सैयारा का बजा डंका

    लंबे समय बाद कोई ऐसी रोमांटिक फिल्म आई है, जिसके बारे में खूब चर्चा हो रही है। न्यू कमर्स के तौर पर अभिनेता अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत पांडे की इस फिल्म ने अपनी कमाल की एक्टिंग और शानदार कहानी के दम पर हर किसी को प्रभावित किया है।

    यह भी पढ़ें- एक बार Saiyaara देख नहीं भरा Alia Bhatt का मन, फिर देखेंगी फिल्म, कहा- 'मुझे याद नहीं लास्ट टाइम कब...'

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    गौर किया जाए उसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ तो बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार अब तक रिलीज के दो दिन के भीतर सैयारा ने दुनियाभर में अनुमानित 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। शनिवार के दिन वीकेंड के मौके पर इस मूवी ने ग्लोबली 32 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    जबकि ओपनिंग डे पर दुनियाभर में सैयारा की कमाई 28 करोड़ से ज्यादा रहा था। इस आधार पर शुरुआती दो दिनों में सैयारा ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में धूम मचा दी है। बता दें कि नए कलाकारों के तौर पर सैयारा बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। 

    सैयारा का ओवरसीज कलेक्शन

    गौर किया जाए सैयारा के ओवरसीज कलेक्शन की तरफ तो देश के बाहर भी इस मूवी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब तक विदेशों में यशराज बैनर तले बनी ये फिल्म 7 करोड़ के करीब बिजनेस कर चुकी है, जो कि कम बजट वाली इस मूवी के लिए बड़ी बात है।

    इसके अलावा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस रोमांटिक थ्रिलर की कमाई 45 करोड़ से अधिक हो चुकी है। कमाई के इन आंकड़ों को देखकर ये कहा जा रहा है कि सैयारा बॉलीवुड की एक स्लीपर हिट बनने को तैयार है। 

     यह भी पढ़ें- एक बार Saiyaara देख नहीं भरा Alia Bhatt का मन, फिर देखेंगी फिल्म, कहा- 'मुझे याद नहीं लास्ट टाइम कब...'

    comedy show banner
    comedy show banner