ब्वॉयफ्रेंड के साथ Saiyaara देखने पहुंचीं Shraddha Kapoor, बचते बचाते चुपचाप थिएटर से निकलते आईं नजर
अहान पांडे ने सैयारा में अपने डेब्यू से हर किसी को चौंका दिया। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उनकी तारीफ की। वहीं कई उनकी फिल्म देखने सीधा थिएटर पहुंच गए। इस कड़ी में श्रद्धा कपूर भी शामिल हैं। एक्ट्रेस अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड के साथ फिल्म देखने पहुंचीं जहां से उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहान पांडे(Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) स्टारर फिल्म सैयारा (Saiyaara) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस के ऊपर सैयारा का फीवर किस तरह सवाल है ये आपको उसके कुछ वीडियो देखने से पता चल जाएगा। सोशल मीडिया पर थिएटर के कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें फैंस पागलों की तरह थिएटर में नाचते गाते नजर आए।
थिएटर से वायरल हुआ वीडियो
इस बीच श्रद्धा कपूर भी हाल ही में अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ सैयारा देखने पहुंचीं। इस जोड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वे दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं। वीडियो में दोनों मोहित सूरी निर्देशित फिल्म देखने के बाद अपनी सीट से उठकर थिएटर से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- चुपके से Shraddha Kapoor-राहुल मोदी को रिकॉर्ड करने पर फूटा रवीना टंडन का गुस्सा, एयरहोस्टेस को लगाई फटकार
वीडियो में श्रद्धा भूरे रंग का कुर्ता पहने हुए दिखाई दे रही हैं। उनके साथ राहुल भी हैं। दोनों कैमरों से बचते हुए थिएटर से बाहर निकलते हैं।
View this post on Instagram
श्रद्धा ने की फिल्म की तारीफ
इससे पहले, श्रद्धा कपूर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर थिएटर से एक वीडियो क्लिप शेयर की थी, जिसमें वह सैयारा देख रही थीं। उन्होंने अहान पांडे के डेब्यू की तारीफ करते हुए लिखा, "सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे।" उन्होंने अहान पांडे, अनीत पड्डा और मोहित सूरी को टैग किया। एक अन्य स्टोरी में, उन्होंने लिखा कि यह फिल्म पूरी तरह से जादू है और बहुत लंबे समय के बाद किसी फिल्म को देखकर वह इतनी गहराई से प्रभावित हुई हैं। "प्योर सिनेमा...प्योर ड्रामा...शुद्ध मैजिक। उफ्फ...बहुत समय बाद इतना इमोशन फील किया है।"
कौन सा सीन आया सबसे ज्यादा पसंद
अभिनेत्री ने भी बताया कि सैयारा मूवी से उनका सबसे पसंदीदा पल कौन सा था। उन्होंने उस पल का एक वीडियो क्लिप शेयर किया जब अहान पांडे का किरदार अनीत पड्डा को जंबोट्रॉन पर देखता है और घुटनों के बल गिर जाता है। श्रद्धा ने लिखा कि वह सिर्फ इस सीन के लिए फिल्म पांच बार देख सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।