एकता कपूर की फिल्म से Shraddha Kapoor की एग्जिट पर तुम्बाड डायरेक्टर का आया रिएक्शन, कहा- 'हम जल्द ही...'
इस वक्त श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अपनी आगामी फिल्म से निकाले जाने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि मन मुताबिक फीस न मिलने के चलते उन्होंने फिल्म से हाथ खींच लिए हैं। अब इन खबरों पर फिल्म के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे ने पहली बार रिएक्शन दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्त्री 2 की सफलता के बाद श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) बी-टाउन की मोस्ट डिमांडिंग एक्ट्रेसेज में शुमार हो गई हैं। उन्हें एकता कपूर और राही अनिल बर्वे की एक फिल्म भी मिली थी जिसके लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड थे।
मगर अब खबर आ रही है कि श्रद्धा कपूर एकता कपूर की आगामी फिल्म का हिस्सा नहीं होने वाली हैं। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री इतनी मोटी फीस की डिमांड कर रही हैं जिसने मेकर्स का बजट ही हिला दिया है। अब इन अफवाहों पर डायरेक्टर ने रिएक्शन दिया है।
श्रद्धा की एग्जिट पर बोले डायरेक्टर
सोमवार को फिल्म से श्रद्धा कपूर की एग्जिट की खबर पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। इस बीच तुम्बाड के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे ने एक पोस्ट के जरिए फैंस से इन अफवाहों पर यकीन न करने के लिए कहा है।
राही ने 19 मई को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा, "इस वक्त पूरे मीडिया में उड़ रहीं अफवाहों पर प्लीज यकीन करें। हम सही समय पर सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट करेंगे। आपका धन्यवाद।" हालांकि, इस पोस्ट के साथ राही ने श्रद्धा की एग्जिट को न कन्फर्म किया और ना ही खारिज किया है।
यह भी पढ़ें- 'स्त्री 2' की सफलता के बाद बदले Shraddha Kapoor के तेवर? इस कारण प्रोजेक्ट से खींच लिए पैर
View this post on Instagram
इतने करोड़ की कर रही थीं डिमांड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा कपूर थ्रिलर फिल्म के लिए मेकर्स से 17 करोड़ रुपये की डिमांड कर रही थीं। यही नहीं, उन्होंने फिल्म के प्रॉफिट से शेयर लेने की भी डिमांड की। मेकर्स को महसूस हुआ कि फीस कुछ ज्यादा है, इसलिए उन्होंने एक्ट्रेस को रिप्लेस करने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि श्रद्धा की एग्जिट के बाद मेकर्स नई हीरोइन की तलाश में जुट गए हैं। फिलहाल, मेकर्स की तरफ से अभी एक्ट्रेस की एग्जिट का एलान नहीं किया गया है।
Photo Credit - Instagram
श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्में
स्त्री और स्त्री 2 की सफलता के बाद अब श्रद्धा कपूर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में भी अपनी अदाकारी दिखाती हुई नजर आएंगी। कुछ समय पहले ही स्त्री 3 (Stree 3) की रिलीज डेट का एलान किया गया है। यह फिल्म 13 अगस्त 2027 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।