Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डर लग रहा...' Shraddha Kapoor ने अमर कौशिक के चुड़ैल कमेंट पर किया रिएक्ट, 'स्त्री' डायरेक्टर ने मांगी माफी

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 11:48 AM (IST)

    स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक (Amar Kaushik) ने एक हालिया इंटरव्यू में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को लेकर एक कमेंट किया था जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए थे। अब एक इवेंट में दोनों की मुलाकात हुई और एक्ट्रेस ने स्त्री के डायरेक्टर के कमेंट पर रिएक्शन दिया है जिसके बाद उन्हें सबके सामने मांगी मांगनी पड़ी।

    Hero Image
    अमर कौशिक ने श्रद्धा कपूर से मांगी माफी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों Stree 2 का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर अमर कौशिक (Amar Kaushik) ने एक इंटरव्यू में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की हंसी को चुड़ैल वाला बताया था। अब एक्ट्रेस ने इस कमेंट पर अपना रिएक्शन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, श्रद्धा कपूर मैडॉक फिल्म्स के 20वें एनिवर्सरी पार्टी में शामिल हुईं। इस दौरान उनकी मुलाकात स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक से हुई जिन्होंने सबके सामने श्रद्धा से अपने बयान के लिए माफी मांगी।

    अमर ने श्रद्धा से मांगी माफी

    सोशल मीडिया पर श्रद्धा और अमर कौशिक का वीडियो वायरल हो रहा है। क्लिप में देखा जा सकता है कि पैपराजी को पोज देते हुए दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने जोर-जोर से हंसकर अमर को टीज किया। श्रद्धा कपूर ने अमर की टांग खिंचाई करते हुए कहा, "ये बहुत जोक मार रहा है आजकल।" श्रद्धा के इतना बोलने पर अमर ने अपने कान पकड़ लिए और उनसे माफी मांगी।

    Shraddha Kapoor

    श्रद्धा के फैंस से डरे अमर कौशिक

    फिर श्रद्धा ने टांग खिंचाई करते हुए कहा, "थोड़ा डराते हैं इनको।" इसके बाद डायरेक्टर ने कहा, "मुझे डर लग रहा है। सबसे ज्यादा आपके फैंस से मुझे डर लग रहा है। इनके फैंस (एक्ट्रेस की ओर इशारा करते हुए)।" इस दौरान श्रद्धा कैजुअल लुक में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ डेनिम जींस पहना था और अपना लुक सिंपल रखा था। वह कैजुअल लुक में भी कमाल की दिख रही थीं। वहीं, अमर कौशिक ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- 'एकदम चुड़ैल की तरह हंसती है', Shraddha Kapoor के लिए ये क्या बोल गए 'स्त्री' के डायरेक्टर? अब हो रहे ट्रोल 

    अमर ने क्यों श्रद्धा को बुलाया था चुड़ैल?

    एक हालिया इंटरव्यू में अमर कौशिक ने खुलासा किया था कि आखिर उन्होंने श्रद्धा कपूर को स्त्री में क्यों कास्ट किया था। उनका कहना था कि श्रद्धा की कास्टिंग का क्रेडिट दिनेश विजन को जाता है जो फ्लाइट में श्रद्धा से मिलते ही उन्हें स्त्री बनाने के लिए तैयार हो गए थे। दिनेश को श्रद्धा में उनकी हंसी पसंद आई थी जिसे उन्होंने चुड़ैल की तरह बताया था। डायरेक्टर ने यह भी कहा था कि जब वह श्रद्धा से पहली बार मिले थे, तब उन्होंने उनसे पहले हंसने के लिए ही कहा था। उनका ये बयान लोगों को पसंद नहीं आया था जिसके बाद वह बुरी तरह ट्रोल हुए थे।

    यह भी पढ़ें- नया रूप धारण करके आएंगी Shraddha Kapoor, 'स्त्री-2' एक्ट्रेस को मिला तुम्बाड के डायरेक्टर का साथ?