'डर लग रहा...' Shraddha Kapoor ने अमर कौशिक के चुड़ैल कमेंट पर किया रिएक्ट, 'स्त्री' डायरेक्टर ने मांगी माफी
स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक (Amar Kaushik) ने एक हालिया इंटरव्यू में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को लेकर एक कमेंट किया था जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए थे। अब एक इवेंट में दोनों की मुलाकात हुई और एक्ट्रेस ने स्त्री के डायरेक्टर के कमेंट पर रिएक्शन दिया है जिसके बाद उन्हें सबके सामने मांगी मांगनी पड़ी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों Stree 2 का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर अमर कौशिक (Amar Kaushik) ने एक इंटरव्यू में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की हंसी को चुड़ैल वाला बताया था। अब एक्ट्रेस ने इस कमेंट पर अपना रिएक्शन दिया है।
हाल ही में, श्रद्धा कपूर मैडॉक फिल्म्स के 20वें एनिवर्सरी पार्टी में शामिल हुईं। इस दौरान उनकी मुलाकात स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक से हुई जिन्होंने सबके सामने श्रद्धा से अपने बयान के लिए माफी मांगी।
अमर ने श्रद्धा से मांगी माफी
सोशल मीडिया पर श्रद्धा और अमर कौशिक का वीडियो वायरल हो रहा है। क्लिप में देखा जा सकता है कि पैपराजी को पोज देते हुए दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने जोर-जोर से हंसकर अमर को टीज किया। श्रद्धा कपूर ने अमर की टांग खिंचाई करते हुए कहा, "ये बहुत जोक मार रहा है आजकल।" श्रद्धा के इतना बोलने पर अमर ने अपने कान पकड़ लिए और उनसे माफी मांगी।
श्रद्धा के फैंस से डरे अमर कौशिक
फिर श्रद्धा ने टांग खिंचाई करते हुए कहा, "थोड़ा डराते हैं इनको।" इसके बाद डायरेक्टर ने कहा, "मुझे डर लग रहा है। सबसे ज्यादा आपके फैंस से मुझे डर लग रहा है। इनके फैंस (एक्ट्रेस की ओर इशारा करते हुए)।" इस दौरान श्रद्धा कैजुअल लुक में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ डेनिम जींस पहना था और अपना लुक सिंपल रखा था। वह कैजुअल लुक में भी कमाल की दिख रही थीं। वहीं, अमर कौशिक ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'एकदम चुड़ैल की तरह हंसती है', Shraddha Kapoor के लिए ये क्या बोल गए 'स्त्री' के डायरेक्टर? अब हो रहे ट्रोल
#ShraddhaKapoor taking firki of #AmarKaushik on his viral comment of "Chudail wali smile" pic.twitter.com/x0MB2kubuQ
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) April 7, 2025
अमर ने क्यों श्रद्धा को बुलाया था चुड़ैल?
एक हालिया इंटरव्यू में अमर कौशिक ने खुलासा किया था कि आखिर उन्होंने श्रद्धा कपूर को स्त्री में क्यों कास्ट किया था। उनका कहना था कि श्रद्धा की कास्टिंग का क्रेडिट दिनेश विजन को जाता है जो फ्लाइट में श्रद्धा से मिलते ही उन्हें स्त्री बनाने के लिए तैयार हो गए थे। दिनेश को श्रद्धा में उनकी हंसी पसंद आई थी जिसे उन्होंने चुड़ैल की तरह बताया था। डायरेक्टर ने यह भी कहा था कि जब वह श्रद्धा से पहली बार मिले थे, तब उन्होंने उनसे पहले हंसने के लिए ही कहा था। उनका ये बयान लोगों को पसंद नहीं आया था जिसके बाद वह बुरी तरह ट्रोल हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।