दुनियाभर में छाया Saiyaara का टाइटल सॉन्ग, भारत समेत Globally इस नंबर पर कर रहा ट्रेंड
मोहित सूरी की फिल्म सैय्यारा बॉक्स ऑफिस और दुनिया भर के म्यूजिक चार्ट पर धूम मचा रही है। फिल्म को तो देशभर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल ही रही है वहीं इसके गाने भी तमाम म्यूजिकल प्लेटफॉर्म्स पर धूम मचा रहे हैं। अगर सिर्फ स्पॉटिफाई की बात करें तो यह बॉलीवुड का पहला गाना बन गया है जो ग्लोबल टॉप 50 चार्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और नए कलाकारों अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैय्यारा' भारत के साथ-साथ ग्लोबल सनसनी बनती जा रही है। इस फिल्म ने अपने लीड कलाकारों को रातोंरात स्टारडम दिलाया और मोहित सूरी ने एक बार फिर इमोशनल लव स्टोरी से दर्शकों का दिल जीत लिया। केवल चार दिनों में, इस रोमांटिक ड्रामा ने घरेलू कमाई में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, जो किसी भी डेब्यू लीड जोड़ी के लिए इंडस्ट्री में पहली बार है।
स्पॉटिफाई पर छाया सैयारा
फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा ही रही है लेकिन यह इसका टाइटल ट्रैक पहला बॉलीवुड गाना बन गया है जो स्पॉटिफाई ग्लोबल टॉप 50 चार्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गया है और दुनिया भर में टॉप 10 में शामिल होने वाला पहला हिंदी फिल्मी गाना बन गया है। यह न केवल बॉलीवुड के लिए बल्कि ग्लोबल स्टेज पर भारतीय संगीत के लिए एक ऐसितहासिक मील का पत्थर साबित हुआ है।
यह भी पढ़ें- ब्वॉयफ्रेंड के साथ Saiyaara देखने पहुंचीं Shraddha Kapoor, बचते बचाते चुपचाप थिएटर से निकलते आईं नजर
साल का बेस्ट एल्बम
फिल्म का साउंडट्रैक दर्शकों के दिलों में उतर गया है। स्पॉटिफाई इंडिया पर, "सैय्यारा" के सभी 6 ट्रैक इस वक्त टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। टाइटल सॉन्ग लगातार पांच दिनों तक नंबर 1 पर रहा है। धुन, बर्बाद (रिप्राइज), हमसफर, तुम हो तो और सैयारा सभी की पॉपुलैरिटी दिन पे दिन बढ़ रही है और इस एल्बम को इस साल का बेस्ट एल्बम माना जा रहा है।
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
"सैय्यारा" टाइटल ट्रैक ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाया, स्पॉटिफाई इंडिया पर 24 घंटों में 3.61 मिलियन स्ट्रीम्स दर्ज की गईं, जो किसी भी बॉलीवुड गाने के लिए एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड है। वहीं ग्लोबली इसने एक दिन में 3.87 मिलियन स्ट्रीम्स दर्ज कीं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने को नंबर वन बनाने के लिए तुले हुए हैं। इसकी शुरुआत अनन्या पांडे ने की। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- सैय्यारा ग्लोबल चार्ट के टॉप 50 में! कितना कमाल है?! मैं इसे नंबर 1 बनाने के लिए लूप पर सुन रही हैं, चलिए इसे भारत में नंबर 1 बनाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।