कैसी है रियल लाइफ 'Saiyaara' मोहित सूरी की लव लाइफ? जूस की दुकान पर इस अभिनेत्री को देखकर हार बैठे थे दिल
मोहित सूरी इन दिनों अपनी हालिया निर्देशित फिल्म सैयारा की ब्लॉकबस्टर सफलता का आनंद ले रहे हैं। फिल्म ने देशभर में ताबड़तोड़ कमाई की है। जहर कलयुग आशिकी 2 और एक विलेन जैसी मजेदार कहानियां देने वाले निर्देशक मोहित सूरी असल जिंदगी में भी बेहद रोमांटिक हैं। आज आपको उनकी लव लाइफ के बारे में बताएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहान पांडे और अनीत पड्डा ने फिल्म सैयारा से डेब्यू किया और आग लगा दी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही कमाल कर दिया। सैयारा को मीडिया और क्रिटिक्स से भी काफी प्रशांसा मिल रही है। 21 करोड़ से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन हो चुका है।
सिनेमाघरों में फिल्म देखकर क्रेजी हुए फैंस
खासकर Gen Z को फिल्म काफी पसंद आ रही है। सिनेमाघरों से कई ऐसे वीडियोज वायरल हुए जिसमें फैंस ड्रिप लगाकर मूवी देखते, डांस करते हुए दिखे। फैंस काफी ज्यादा इमोशनल नजर आए। मोहित सूरी इस फिल्म के निर्देशक हैं। लेकिन क्या आपको पता है दर्शकों को ऐसी हार्ट ब्रेकिंग स्टोरी देने वाले मोहित सूरी की असल जिंदगी की लव स्टोरी कैसी है?
यह भी पढ़ें- Saiyaara एक्टर अहान पांडे ने तोड़ा Karan Johar का दिल, पोस्ट शेयर कर कहा- 'आंसू बह रहे हैं'
कौन हैं मोहित सूरी की पत्नी?
सिनेमा प्रेमी हमेशा बॉलीवुड हस्तियों की कहानियां सुनने के लिए उत्सुक रहते हैं। इसके अलावा सेलेब्स की लव लाइफ में भी उनको काफी इंटरेस्ट रहता है। आज हम आपके सैयारा के निर्देशक मोहित सूरी की कहानी सुनाएंगे जिन्होंने अभिनेत्री उदिता गोस्वामी से शादी की।
मोहित सूरी की पॉपुलर मूवीज क्या हैं?
कपल की शादी के 21 साल पूरे हो चुके हैं और एक बेटा और बेटी के पिता हैं। उनकी बेटी का नाम देवी और बेटे का नाम कर्मा। हिंदी सिनेमा की कुछ सबसे जबरदस्त प्रेम कहानियां जैसे जहर, कलयुग, आशिकी 2 और एक विलेन देने वाले निर्देशक सिर्फ पर्दे पर ही रोमांटिक नहीं है। असल जिंदगी में भी वह काफी रोमांटिक है।
एक इंटरव्यू में मोहित सूरी ने बताया कि उन्होंने उदिता गोस्वामी से शादी करना मेनिफेस्ट किया था।
उदिता को देखते ही हो गया था प्यार
एनडीटीवी से बातचीत में मोहित ने कहा,"मैं आज भी खुद को उस लड़के की तरह महसूस करती हूं जो मुंबई के अमर जूस सेंटर के बाहर बैठा था और 'पाप' (उदिता गोस्वामी की पहली हिंदी फिल्म जो 2003 में रिलीज हुई थी) के होर्डिंग को देख रहा था और कह रहा था कि मैं इस लड़की से शादी करना चाहता हूं। मुझे पता भी नहीं था कि वह कौन है। मैंने बस कह दिया। और, मुझे लगता है कि यूनिवर्स मेरी बात सुन रही थी।" मोहित सूरी ने साल 2005 में उदिता की फिल्म जहर डायरेक्ट की थी ये उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू था।
कैसे हुई पहली मुलाकात?
मोहित सूरी ने याद किया कि पाप की निर्देशक पूजा भट्ट ने मोहित को उदिता से कैसे इंट्रोड्यूस कराया था। पूजा भट्ट मोहित सूरी की चचेरी बहन भी हैं। मोहित ने कहा, "मैं एक (फिल्म) ट्रायल के लिए गया था और पूजा ने मेरा उनसे परिचय कराया। उन्होंने कहा,'उदिता, यह मोहित है। यह निर्देशक बनना चाहता है और तुमसे शादी करना चाहता है।' यह बहुत शर्मनाक था... लेकिन मुझे लगता है कि यहीं से हमारी प्रेम कहानी असल में शुरू हुई।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।