पुराने वीडियो में Ranbir Kapoor को कॉपी करते नजर आए सैयारा स्टार Ahaan Panday, फैंस बोले- 'क्यूटी'
मोहित सूरी निर्देशित फिल्म सैयारा (Saiyaara) ने रिलीज के कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मूवी में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आए। इस समय सबकी नजरें इंडस्ट्री के नए सितीरे अहान पांडे पर टिकी हैं। वहीं फैंस उनके पुराने वीडियोज निकालकर रणबीर कपूर से उनकी तुलना कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। न्यू डेब्यू स्टार अहान पांडे इन दिनों अपनी पहली फिल्म 'सैयारा' की सफलता का आनंद ले रहे हैं। फिल्म में उन्होंने क्रिष कपूर का किरदार निभाया है जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर फैंस के चहेते क्रश बन गए हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर उनकी तुलना रणबीर कपूर के साथ हो रही है। अब आप पूछेंगे कि ऐसा क्यों? तो चलिए आपको बताते हैं।
दरअसल फैन्स ने कड़ी मेहनत करके अहान पांडे का एक पुराना वीडियो ढूंढ़ निकाला है जिसमें वह रणबीर कपूर की नकल करते नजर आ रहे हैं। इसको देखकर ऐसा लगता है कि अहान रणबीर कपूर के बड़े फैन हैं।
रणबीर कपूर के गाने पर नाचते नजर आए रणबीर
वीडियो में छोटे से अहान रणबीर के रॉकस्टार वाले मशहूर डायलॉग को दोहराते नजर आ रहा हैं। अहान कह रहे हैं, "गर्लफ्रेंड बन जा मेरी, तू और मैं रॉक कर देंगे।" एक और वीडियो में, वह 'ऐ दिल है मुश्किल' के गाने 'चन्ना मेरेया' पर लिप-सिंक करते नजर आ रहे हैं।
Knew #AhaanPanday was destined for greatness when I found out he was a fan of #RanbirKapoor pic.twitter.com/Xj3sz3BDiU
— RKᵃ (@seeuatthemovie) July 21, 2025
यह भी पढ़ें- सिनेमा लवर्स की बल्ले बल्ले! Saiyaara के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही ये 5 अपकमिंग हार्टब्रेकिंग मूवीज
इसके अलावा उन्होंने रणबीर के गाने जैसे दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड,बचना ऐ हसीनों,मैं बढ़िया तू भी बढ़िया आदि पर डांस भी किया।
फैंस ने की अहान पांडे की तारीफ
जैसे ही उनके पुराने वीडियो फिर से सामने आए,नेटिजन्स ने उन्हें 'क्यूटी'कहना शुरू कर दिया। कुछ ने कहा कि बॉलीवुड में उनका 'अगला बड़ा नाम'बनना तय है। कुछ ने उन्हें रणबीर या अन्य अभिनेताओं की नकल न करने और अपने खुद की यूनीक स्टाइल और स्किल्स को निखारने की सलाह भी दी। वहीं कुछ ने उन्हें रणबीर 2.0 कहकर बुलाया। वहीं कुछ का मानना है कि उनकी ऑनस्क्रीन प्रीजेंस में यंग रणबीर की झलक है। एक यूज़र ने लिखा, "उनमें रणबीर की झलक है। बिल्कुल सहज और भावुक।"
कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?
सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और सिर्फ पांच दिनों में 132 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। 18 जुलाई को इसने 21.50 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।