'कुछ एरिया से दूर रहना चाहिए...' Saif Ali Khan ने 'तांडव' सीरीज के विवाद पर तोड़ी चुप्पी
तांडव (Tandav) सबसे विवादित पॉलिटिकल थ्रिलर वेब सीरीज में से एक है। सैफ अली खान स्टारर सीरीज ने 2021 में खूब लाइमलाइट बटोरी थी। सीरीज को लेकर खूब बवाल मचा था। हाल ही में एक्टर ने तांडव के विवाद पर रिएक्शन दिया है। सैफ अली खान जल्द ही ओटीटी रिलीज थ्रिलर मूवी ज्वेल थीफ (Jewel Thief) में नजर आने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान की सबसे चर्चित वेब सीरीज तांडव का विवाद कैसे भुलाया जा सकता है। चार साल पहले जब यह सीरीज रिलीज हुई थी, तब इस पर खूब बवाल मचा था। FIR दर्ज होने से लेकर सरकार की दखल तक, तांडव पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था।
आलम यह था कि उस वक्त ओटीटी कंटेंट पर सेंसरशिप की डिमांड की जाने लगी थी। अब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने सीरीज के विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। ज्वेल थीफ स्टार ने बताया कि विवाद के बाद उन्हें एहसास हुआ कि कुछ एरिया से दूर रहना ही बेहतर है।
कुछ एरिया से दूर रहने की मिली सीख
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में सैफ अली खान ने कहा, "जब हमने शुरुआत की थी तो हम वाकई श्योर नहीं थे। हमें लगा कि (OTT पर) ज्यादा आजादी है, शायद उस लिहाज से कम चिंता और नियम हैं। (तांडव के बाद) बहुत से लोगों को एहसास हुआ कि कुछ ऐसे एरिया हैं जिनसे आपको दूर रहना चाहिए। हम किसी तरह की सेल्फ-सेंसरशिप बना रहे थे, इस बारे में विचार कर रहे थे कि कैसे विवाद से दूर रहा जाए और सिर्फ एक अच्छी फिल्म बनाई जाए। पहले हम श्योर नहीं थे। इसलिए उस लिहाज से हम अब लैंडस्केप के बारे में ज्यादा जानते हैं।"
यह भी पढ़ें- 'पिता से अच्छा डेब्यू,' Saif Ali Khan के बेटे इब्राहिम के सपोर्ट में उतरा फिल्ममेकर, इस बात की दी गारंटी
Photo Credit - IMDb
सैफ अली खान की तांडव पर विवाद की वजह
2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई तांडव वेब सीरीज पर हिन्दू देवी देवताओं का उपहास करने के आरोप लगाए गए थे। सीरीज के कुछ सीन्स में राजनैतिक भावनाओं को भड़काने वाले सीन होने का आरोप भी था। इस वेब सीरीज के खिलाफ लखनऊ जैसे शहरों में एफआईआर दर्ज की गई है। उस वक्त सोशल मीडिया पर तांडव के बैन करने की डिमांड भी हुई थी।
Photo Credit - IMDb
सैफ अली खान की आगामी फिल्म
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ज्वेल थीफ सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसमें अभिनेता एक चोर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता लीड रोल में हैं। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 25 अप्रैल 2025 से स्ट्रीम होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।