Jewel Thief OTT Release: चोर बनकर पुलिस की नाक में दम करने आ रहे सैफ अली खान, इस दिन रिलीज होगी 'ज्वेल थीफ'
Jewel Thief OTT Release Date OUT थ्रिलर हीस्ट फिल्म ज्वेल थीफ ओटीटी की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसकी रिलीज डेट से पर्दा हट गया है। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया है। सैफ अली खान की फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही है जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आखिरकार जिसका इंतजार था, वो खत्म हो गय। सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ज्वेल थीफ की रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट आ गया। पिछले महीने फिल्म के टीजर भर ने दर्शकों को एक्साइटमेंट से भर दिया था। कमाल की बात यह है कि वह इस फिल्म में हीरो नहीं बल्कि चोर की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
फरवरी में मेकर्स ने ज्वेल थीफ का एक टीजर जारी कर फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। फिल्म की कहानी एक लाल डायमंड को चुराने की कोशिश करने की है। एक मिनट के टीजर में सैफ और जयदीप अहलावत का दमदार एक्शन और थ्रिलर दिखाई दिया था। तभी से लोगों को इस फिल्म की रिलीज का इंतजार था जो आखिरकार पूरा हो गया है।
ज्वेल थीफ का पोस्टर जारी
28 मार्च 2025 को मेकर्स ने एक लेटेस्ट पोस्टर जारी कर बता दिया है कि आखिर ज्वेल थीफ कब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। पोस्टर में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता नजर आ रहे हैं। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "रिस्क जितना बड़ा होगा, चोरी उतनी ही मीठी होगी। आ रहा है शानदार ज्वेल थीफ।"
कब और कहां रिलीज होगी ज्वेल थीफ?
इसी पोस्टर के साथ बताया गया है कि ज्वेल थीफ कब रिलीज होगा। अब इस थ्रिलर मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल से देख सकते हैं। इस फिल्म का निर्माण एक्शन थ्रिलर पठान का निर्देशन करने वाले सिद्धार्थ आनंद ने किया है जबकि निर्देशन कूकी गुलाटी और रॉबी गरेवाल ने किया है।
ज्वेल थीफ की रिलीज डेट अनाउंस होते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक यूजर ने कहा, "बेसब्री से इंतजार कर रहा।" एक ने कहा, "जबरदस्त।" एक यूजर ने लिखा, "मजा आएगा।" एक यूजर ने इसे कैश मूवी की कॉपी बताया है। एक यूजर ने कहा कि उसकी वॉचलिस्ट में पहले से ही सैफ की फिल्म शामिल हो गई है।
क्या है फिल्म की कहानी?
ज्वेल थीफ की कहानी एक ऐसे चोर की होगी जो 500 करोड़ रुपये का लाल हीरा चुराने के लिए एक शण्यंत्र रचेगा जिसमें उसका साथ जयदीप अहलावत देंगे। वहीं, कुणाल कपूर पुलिस अफसर बनकर सैफ और जयदीप को पकड़ने की कोशिश करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।