'पिता से अच्छा डेब्यू,' Saif Ali Khan के बेटे इब्राहिम के सपोर्ट में उतरा फिल्ममेकर, इस बात की दी गारंटी
90 के दशक के दिग्गज अभिनेता Saif Ali Khan और एक्ट्रेस अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म Nadaaniyan से डेब्यू किया है। लेकिन उनको खराब एक्टिंग के लिए ट्रोल किया जा रहा है। इस मामले में सिनेमा जगत के तमाम सितारे इब्राहिम के सपोर्ट में आगे आ रहे हैं जिसमें अब एक दिग्गज फिल्ममेकर का नाम शामिल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टार किड्स के डेब्यू को लेकर सिनेमा जगत में समय-समय पर विवाद देखने को मिला है। जिसके चलते नेपोटिज्म का मुद्दा भी खूब गर्माया है। फिलहाल सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का नाम इस कड़ी में शामिल हो रहा है। हाल ही में उन्होंने नेटफ्लिक्स फिल्म नादानियां (Nadaaniyan) से फिल्म लाइन में डेब्यू किया है।
लेकिन खराब एक्टिंग की वजह से अब उनको सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, उनको बॉलीवुड की तमाम हस्तियों से सपोर्ट मिल रहा है। फिल्ममेकर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने इब्राहिम को लेकर बड़ी बात कह दी है।
इब्राहिम के सपोर्ट में विक्रम भट्ट
नादानियां के जरिए इब्राहिम अली खान ने पहली बार सिनेमा जगत में कदम रखा है। लेकिन उनको शोहरत की जगह फिलहाल आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर गलत्ता इंडिया को दिए इंटरव्यू में विक्रम भट्ट ने इस मामले पर कहा है-
ये भी पढ़ें- Nadaaniyan के लिए Ibrahim Ali Khan को मिली ट्रोलिंग, तो Hansal Mehta ने एक्टर के माता-पिता को किया टारगेट?
देखिए पहली फिल्म के आधार पर इब्राहिम अली खान ने अच्छा काम किया है। फिल्म की कहानी को छोड़ दिया जाए तो आपको ये नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने फर्स्ट टाइम कैमरा फेस किया है। मुझे उनकी एक्टिंग स्कील में कोई खराबी नहीं लगी।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
बल्कि मैं इतना कहूंगा कि डेब्यू की तुलना में इब्राहिम ने अपने पिता सैफ अली खान से अच्छा काम किया है। हर किसी की पहली कमी में कोई न कोई कमी होती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उसे एक्टिंग नहीं आती। मैं लिखकर देता हूं कि आने वाले समय में इब्राहिम अली खान सिनेमा का बहुत बड़ा स्टार बनेगा।
फोटो क्रेडिट- एक्स
इस तरह से विक्रम भट्ट ने इब्राहिम अली खान के पक्ष में अपनी बात रखी है। बता दें कि इब्राहिम के अलावा दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) को भी नादानियां के लिए ट्रोल किया जा रहा है।
इन लोगों ने भी इब्राहिम का दिया साथ
विक्रम भट्ट पहले फिल्मी सितारे नहीं हैं, जिन्होंने इब्राहिम अली खान के डिफेंड किया है। इससे पहले दिग्गज निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) और करण जौहर (Karan Johar) ने भी सैफ अली खान के बेटे के फेवर में अपनी राय रखी है। बता दें कि सोशल मीडिया पर इब्राहिम को लेकर यूजर्स इस तरह की बातें की जा रही हैं कि उनको एक्टिंग नहीं आती है, उन्हें बॉलीवुड में नहीं आना था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।