Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यही नेपोटिज्म है...' Ibrahim Ali Khan की ट्रोलिंग के बीच Salman Khan के भांजे अयान का बयान हुआ वायरल

    बॉलीवुड में नेपोटिज्म का विवाद काफी पुराना है। आए दिन इस पर फिल्म कलाकारों से बात की जाती है। फिल्मी दुनिया के कई दिग्गज सितारों ने भी इस मुद्दे पर बात की है। इस बीच सलमान खान (Salman Khan) जो इस वक्त सिकंदर (Sikandar) की रिलीज में बिजी चल रहे हैं।उनके भांजे अयान अग्निहोत्री (Ayaan Agnihotri) ने अपनी बात रखी है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 18 Mar 2025 06:29 PM (IST)
    Hero Image
    नेपोटिज्म के टैग से लड़ने पर अयान अग्निहोत्री (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इस समय वक्त अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं भाईजान ने हाल ही में दुबई में अपने भांजे अयान अग्निहोत्री (Ayaan Agnihotri) का नया गाना यूनिवर्सल लॉन्च किया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। इसी बीच उनसे बॉलीवुड के पुराने मुद्दे नेपोटिज्म पर सवाल किया गया था। आइए जानते हैं कि भाईजान के भांजे का इस पर क्या कहना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपोटिज्म के टैग पर अयान अग्निहोत्री की राय

    दरअसल एक इवेंट के दौरान अयान अग्निहोत्री ने नेपोटिज्म के टैग के बारे में खुलकर बात की और इस पर वो क्या सोच रखते हैं ये भी साझा किया। वो कहते हैं, "सच  कहूं तो मुझे इसकी परवाह नहीं है। मैं जानता हूं कि बहुत से लोग इस पर टेंशन लेते हैं, लेकिन मेरा पूरा विश्वास है कि इसे कॉन्टेक्स्ट से बाहर ले जाया गया है। यह सिस्टम शुरुआत से ही इंडस्ट्री में रहा है, चाहें वह शाही खानदान हो, व्यापारिक परिवार हो या राजनीतिक राजवंश हों।"

    Photo Credit- Instagram

    आगे उन्होंने ये भी कहा, "हम एक ऐसी संस्कृति से आते हैं जहां हमें अपने लोगों का समर्थन करना और अपने दोस्तों और परिवार का ख्याल रखना सिखाया जाता है। जब आप ऐसा करते हैं, तो इसे नेपोटिज्म कहा जाता है। यह कैसे उचित है? मुझे हकीकत में लगता है कि लोगों ने इस शब्द का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है और इसे पूरी तरह से संदर्भ से बाहर ले गए हैं।"

    ये भी पढ़ें- Nadaaniyan के लिए Ibrahim Ali Khan को मिली ट्रोलिंग, तो Hansal Mehta ने एक्टर के माता-पिता को किया टारगेट?

    परिवार के कारण करियर में मिली मदद

    आगे अयान ने माना कि परिवार में बड़े कलाकारों के होने के कारण उन्हें अपने करियर में काफी मदद मिली है। उन्होंने कहा, "लेखकों, निर्देशकों और निर्माताओं से लेकर अभिनेताओं, फैशन डिजाइनरों और स्टाइलिस्टों तक, परिवार में हर किसी ने रचनात्मक क्षेत्र में कुछ न कुछ तलाशा है। इसलिए, यह सच में काफी एक्साइटिंग है। मुझे लगता है कि यह मेरे खून में है।"

    Photo Credit- Instagram

    कब रिलीज होगी सलमान खान की सिकंदर?

    एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है। साजिद नाडियावाला निर्मित फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, जगपति बाबू, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी। फिल्म इसी साल ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। डेढ़ साल बाद एक्शन अवतार में सलमान खान दिखाई देंगे। 

    ये भी पढ़ें- जब Salman Khan के असिस्टेंट ने Saurabh Shukla को दी डरने की सलाह, अभिनेता बोले मैं हैरान था