Nadaaniyan के लिए Ibrahim Ali Khan को मिली ट्रोलिंग, तो Hansal Mehta ने एक्टर के माता-पिता को किया टारगेट?
बॉलीवुड में अब एक के बाद एक स्टार किड्स का डेब्यू हो रहा है। सैफ अली खान के फैंस काफी वक्त से इब्राहिम अली खान के डेब्यू का इंतजार कर रहे थे। मगर फिल्म के स्ट्रीम होने के बाद खुशी कपूर और इब्राहिम को यूजर्स की तरफ से काफी ट्रोलिंग सहनी पड़ी है। अब हंसल मेहता स्टारकिड के सपोर्ट में आए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने फिल्म नादानियां से फिल्मों का दुनिया में कदम रखा है। फिल्म के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा तेज हो गई है और कहानी से लेकर उनके कलाकारों की काफी आलोचनाएं हो रही है। लोग लगातार नेटफ्लिक्स को फिल्म के लिए ट्रोल कर रहे हैं। अब दिग्गज फिल्मकार हंसल मेहता (Hansal Mehta) स्टार किड्स के समर्थन में आए हैं और उन्होंने इन टिप्पणियों को अपना रिएक्शन दिया है।
हंसल मेहता ने किया स्टार किड्स बचाव
हंसल मेहता उन निर्देशकों में से एक हैं जो फिल्मों के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ई-टाइम्स के साथ बातचीत में हंसल मेहता ने नादानियां फिल्म की आलोचना और स्टार किड्स के बारे में ऑडियंस के बीच बनी राय पर कहा कि लोग काफी रूड और गलत हैं। उन्होंने इब्राहिम और खुशी पर बात करते हुए कहा,
Photo Credit- Instagram
"दुख की बात यह है कि क्या हमने इन्हें मौका देने से पहले, इन बच्चों की तैयारी देखी है? लोग इस तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं, वो बहुत ही खराब हैं। मुझे यकीन है कि ये टिप्पणियां इन नए बच्चों के लिए काफी खराब होंगी, लेकिन हम भूल जाते हैं कि एक समय में उनके माता-पिता भी जब डेब्यू कर रहे थे तो उन्होंने ऐसी ही सिचुएशन का सामना किया था। बात बस इतनी है कि वे उस समय लोगों की नजरों में उतने नहीं थे, जितने अब सोशल मीडिया के कारण हैं।"
ये भी पढ़ें- Anurag Kashyap के बॉलीवुड छोड़ने से क्या होगा इंडस्ट्री का घाटा? इन दो सितारों ने दिया रिएक्शन
स्टार किड होने से कोई अच्छा एक्टर नहीं हो सकता
हंसल मेहता ने आगे इस बात पर भी जोर दिया कि किसी भी फिल्म को लॉन्च करने से पहले ये देख लें कि निर्माण करने और निर्देशन के लिए जिम्मेदार लोग साथ ही उसमें काम करने वाले कलाकार स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हो। निर्देशक ने बताया कि यह मान लेना गलत है कि कोई एक्टर सिर्फ अपने वंश के कारण या परिवार के कारण अच्छा एक्टर बन जाएगा।
Photo Credit- X
सनी देओल-ऋतिक रोशन से तुलना
इसी कड़ी में एक घटना को याद करते हुए हसंल मेहता बताते हैं कि उन्होंने एक स्टार किड को एक फिल्म के लिए कॉन्टैक्ट किया था जो एक नए कलाकार के डेब्यू के लिए एक थोड़ी अलग थी। मगर कलाकार के सलाहकारों ने सलाह दी कि उन्हें कुछ वैसा कुछ करना चाहिए जिससे की वो बॉलीवुड में शानदार एंट्री कर सकें। इससे उन्हें वो लाइमलाइट और ऊंचाइयां मिल पाएंगी जो ऋतिक रोशन, सनी देओल या टाइगर श्रॉफ को मिली। उन्होंने इस बात की तरफ भी इशारा किया कि आजकल के स्टार किड्स बड़े बैनर से ही लॉन्च होना चाहते हैं, भले ही उनके पास कोई बड़ा और बढ़िया आइडिया ना हो।
करण जौहर ने भी किया रिएक्ट
इस बीच एक इवेंट के दौरान करण जौहर ने भी फिल्म और उसके कलाकारों पर खुलकर बात रखी। निर्देशक से पूछा गया कि फिल्म को जिस तरह से ट्रोल्स का सामना करना पड़ा इस बारे में आप क्या कहेंगे। सवाल पर करण कहते हैं, "मैं तो इसपर बस यही कहूंगा कि एक पुराने गाने का अल्फाज हैं- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। छोड़ो बेकार की बातें, कहीं बीत ना जाए रहना। बस यही कहना चाहूंगा और क्या कहूं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।