Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat बनकर फिर गदर मचाएंगे Sunny Deol, पिंक सिटी जयपुर में इस तारीख को रिलीज किया जाएगा ट्रेलर

    सनी देओल की जाट को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में अभिनेता एक बार फिर से एक्शन वाले अंदाज में वापसी करने वाले हैं। अब एक्टर ने खुद फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलर पर खास अपडेट साझा कर दिया है। अगर आप भी जाट का इंतजार कर रहे हैं और फिल्म के विलेन के बारे में जानना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 18 Mar 2025 02:37 PM (IST)
    Hero Image
    जयपुर में लॉन्च होगा जाट का ट्रेलर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल (Sunny Deol) की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट (Jaat) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। इस फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर उनका नया अवतार देखने को मिलने वाला है। हाल ही में मूवी का टीजर जारी किया गया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अब सनी देओल ने पिक्चर को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए ट्रेलर रिलीज पर भी अपडेट शेयर कर दिया है। ट्रेलर रिलीज डेट के बारे में जानने के लिए पढ़िए खबर...

    कब रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर?

    सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि है कि जाट का ट्रेलर 22 मार्च को विद्दयानगर स्टेडियम, जयपुर में लॉन्च किया जाने वाला है। वहीं फिल्म को दुनियाभर में 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। इस पोस्ट के बाद अभिनेता के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। बताते चलें कि फिल्म मे सनी देओल के सामने रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ‘जाट' के साथ, रणदीप हुड्डा सिनेमा के विलेन किरदारों को में एक नया रोल ऐड करने वाले हैं। ‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने फिल्म का निर्माण किया है।

    ये भी पढ़ें- Anurag Kashyap के बॉलीवुड छोड़ने से क्या होगा इंडस्ट्री का घाटा? इन दो सितारों ने दिया रिएक्शन

    View this post on Instagram

    A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

    जाट से पहले री-रिलीज होगी घातक

    सनी देओल के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। 17 मार्च को खबर आई थी कि 996 में रिलीज होने वाली घातक फिल्म एक बार फिर से पर्दे पर लौट रही है। घातक को रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल के थिएटर्स में फिर से उतारा जा रहा है। मूवी 21 मार्च को घातक बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी घातक सनी देओल के एक्टिंग करियर की कल्ट मूवी में से एक मानी जाती है।

    फिल्म दिवाली के मौके पर 8 नवंबर 1996 को रिलीज हुई थी। फिल्म में आरडी बर्मन, वनराज भाटिया और अनु मलिक का म्यूजिक दिया है। फिल्म में सनी देओल ने काशी का किरदार निभाया था वहीं उनके अपोजिट मीनाक्षी शेषाद्रि थीं।

    ये भी पढे़ं- Jaat से पहले थिएटर्स में आ धमकेगी Sunny Deol की ये पुरानी फिल्म, री-रिलीज में मचाएगी गदर