Saif Ali Khan से भिड़ेगा ये बॉलीवुड स्टार, Race 4 में विलेन बनकर मचाएगा जबरदस्त तबाही
सैफ अली खान (Race 4) से शानदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रेस फ्रेंचाइजी में अभिनेता की लंबे वक्त के बाद वापसी हो रही है। हालांकि अभी तक फिल्म की कहानी पर कोई अपडेट नहीं आया है। मगर बताया जा रहा है कि मूवी के लिए विलेन को चुन लिया गया है। आइए जानें कौन लेगा सैफ अली खान से दुश्मनी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की फेमस फिल्म फ्रेंचाइजी रेर्स अपने चौथे पार्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। रेस 3 के फ्लॉप होने के बाद फैंस सैफ अली खान को फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट के लिए लौटते देखना चाहते थे। जो काफी हद तक सच माना जा रहा है, सैफ अली खान अपनी रेस का दम दिखाने के लिए मूवी के चौथे पार्ट में नजर आने वाले हैं। कुछ समय पहले खबर आ रही थी कि मेकर्स ने विलेन के रोल के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को ऑफर किया है। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि मेकर्स ने एक नए अभिनेता को विलेन के रोल के लिए अप्रोच किया है। इस अभिनेता को आपने इससे पहले पर्दे पर जबरदस्त रोमांस करते देखा है।
कौन बनेगा रेस 4' (Race 4) का विलेन?
रेस की सभी फिल्मों में पहले जॉन अब्राहम, बॉबी देओल और अक्षय खन्ना को विलेन बनते देखा गया है। इन कलाकारों ने ज्यादातर फिल्मों में हीरो का किरदार निभाया है। ऐसे में मेकर्स की ट्रिक को कभी लोगों ने पसंद किया तो कभी नहीं भी किया। फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेस के चौथे पार्ट के लिए मेकर्स ने हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) को अप्रोच किया है।
Photo Credit- X
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'हसीना दिलरुबा' में एक्टर ने विलेन का किरदार निभाया था जो मेकर्स को काफी पसंद आया। इसी को देखते हुए मेकर्स ने हर्षवर्धन राणे को रेस 4 में विलेन का किरदार निभाने के लिए ऑफर किया है। हालांकि अभी तक अभिनेता की कास्टिंग को लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। हाल ही में खबर आई थी कि साल 2025 के आखिरी में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan की आवाज वाली फिल्में नहीं चलतीं! जब मशहूर गीतकार ने मेकर्स को किया था फिल्म के लिए आगाह
हर्षवर्धन राणे का फिल्मी करियर
हर्षवर्धन राणे पिछले कुछ वक्त से सनम तेरी कसम को लेकर सुर्खियों में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। अभिनेता के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में तेलुगु रोमांटिक फिल्म ‘ताकिता तकिता’ से शुरुआत की थी। रिलीज के 6 साल बाद उन्होंने ‘सनम तेरी कसम’ के जरिए हिन्दी सिनेमा की दुनिया में कदम रखा। ये उनकी पहली फिल्म थी, लेकिन इसे उस वक्त खास पहचान नहीं मिली थी। सैकनिल्क के अनुसार 18 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने उस समय तकरीबन 9.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। मगर री-रिलीज के बाद फिल्म ने 33.18 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर दिखाया।
Photo Credit- Instagram
रेस 4 के बारे में...
बात करें रेस 4 की तो फिलहाल इसकी बाकी कास्ट पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। मीडिया के साथ बातचीत के दौरान रेस फिल्म के लेखक शिराज अहमद ने बताया था कि 'रेस 4' की स्क्रिप्ट और कास्टिंग लगभग तैयार हो चुकी है। शिराज अहमद ने ये भी खुलासा किया था कि 'रेस 4' की कहानी पहले दो फिल्मों की दुनिया को आगे बढ़ाने वाली है। रेस सीरीज की आखिरी फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया था। फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह और साकिब सलीम जैसे सितारे नजर आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।