Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan की आवाज वाली फिल्में नहीं चलतीं! जब मशहूर गीतकार ने मेकर्स को किया था फिल्म के लिए आगाह

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अभिनय से लेकर अपनी अनोखी आवाज के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज भी दी है। ऐसी ही एक फिल्म में बिग बी अपनी आवाज दी थी। आवाज देने के बाद उन्होंने कह दिया था कि उनकी आवाज वाली फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं। हैरान करने वाली बात है कि मूवी ऑस्कर्स में नॉमिनेट हुई थी।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 08 Mar 2025 04:57 PM (IST)
    Hero Image
    जब अमिताभ बच्चन के पास पहुंचे आमिर खान (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन की आवाज की लोग खूब चर्चा करते हैं। अभिनेता ने अपनी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। अपने अभिनय और आवाज के दम पर उन्होंने आज दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। मगर ये सफलता हमेशा उनके हिस्से नहीं थी। साल 2001 की बात है जब उन्होंने एक फिल्म में अपनी आवाज दी थी मगर बॉलीवुड के फेमस गीतकार जावेद अख्तर ने मेकर्स से कह दिया था कि बिग बी की आवाज वाली फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं। आइए बताएं उस फिल्म के बारे में जिससे जुड़ा ये किस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म बनाते वक्त लग रहा था डर

    हम जिस फिल्म की यहां बात कर रहे हैं उसका नाम है लगान है। आप में से कई लोग जानते होंगे कि इस मूवी को ऑस्कर में भी नॉमिनेशन मिल चुका है। हाल ही में आमिर खान ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने काफी डरते डरते लगान को बनाया था आमिर खान ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, 'इस फिल्म को बनाना काफी डरावना था। हमलोग बहुत डरे थे।

    Photo Credit- X

    जावेद अख्तर साहब इस फिल्म के गीतकार थे और उन्होंने इसकी कहानी सुनी थी। उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा कि आप ये क्या हिमाकत कर रहे हैं। जावेद अख्तर ने अभिनेता से तुरंत मिलने तक की बात कह दी थी।

    ये भी पढ़ें- थ्रिलर मिस्ट्री का क्लाइमैक्स देख छूट जाएगा पसीना, 1 खून के लिए 8 लोगों हुए टारगेट, IMDb ने दी है 8.1 की रेटिंग

    जावेद अख्तर ने आमिर खान को दी थी ये वजह

    जावेद अख्तर से बात करने जब आमिर खान उनके पास पहुंचे तब गीतकार ने उनसे कहा, 'आप ये फिल्म क्यों बना रहे हैं। एक दिन भी नहीं चलेगी।' जब अभिनेता ने उनसे इसकी वजह पूछी तो कहते हैं, 'स्पोर्ट्स की, क्रिकेट की फिल्म आज तक नहीं चली है। आप इसमें अवधि में बात कर रहे हैं, पता नहीं कौन आपकी बात समझेगा। इस वक्त सब ब्रांडेड कपड़े पहन रहे हैं, स्विट्जरलैंड में शूटिंग कर रहे हैं और आप गांव में लगे हुए हैं। धोती पहन रहे हैं।' साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन की आवाज पर भी इशारा किया था।

    Photo Credit- X

    बिग बी की आवाज नहीं थी सही?

    जावेद अख्तर ने फिल्म को फ्लॉप होने की बात को जारी रखते हुए कहा एक प्वाइंट ये भी दिया था कि उन्होंने अमित जी की आवाज का इस्तेमाल कर लिया है। अमित जी ने जिन भी फिल्मों में आवाज दी है वो फिल्म नहीं चली है। एक्टर ने कहा, 'उन्हें ये चीज अमिताभ बच्चन ने ही बताई है।

    जब आमिर उनके पास इस फिल्म का ऑफर लेकर गए थे और कहा था कि आप इसके नैरेटर बन जाओ तो बिग बी ने उन्हें जवाब दिया था कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है, मैं बन जाता हूं नैरेटर, लेकिन मैंने जिस भी फिल्म में नैरेशन दिया है वो फिल्म कभी नहीं चलती।' आमिर ने भी खुलासा किया कि जावेद अख्तर काफी श्योर थे कि अमिताभ बच्चन के नैरेशन वाली फिल्म नहीं चलने वाली है।

    ये भी पढ़ें- 'मां-बाप से मिलने के लिए लेना पड़ता है अपॉइंटमेंट', Priyanka Chopra की मां ने पोती को लेकर कही ऐसी बात