Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Saif Ali Khan ने Amrita Singh का गाना सुनकर उन्हें कर लिया था Kiss, अब वायरल हो रहा पुराना वीडियो

    अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने साल 1991 में शादी की थी। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया और 13 साल बाद इनका तलाक हो गया। अब दोनों एक्टर्स का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सैफ अली खान अपनी लेडी लव पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 26 Mar 2025 02:46 PM (IST)
    Hero Image
    सैफ अली खान और अम्रता सिंह (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान बीते दिनों काफी ज्यादा चर्चा में थे। एक्टर के घर में घुसकर एक शख्स ने चोरी का प्रयास किया जिसमें हाथापाई के दौरान वो बुरी तरह घायल हो गए थे। सैफ की पीठ में चाकू घुस गया था जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृता सिंह ने गाया सैफ के लिए गाना

    फिलहाल सैफ अली खान अभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अब एक्टर की एक बार फिर चर्चा हो रही है जहां उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह क्लिप सिमी ग्रेवाल के चैट शो रेंडेजवस विद सिमी ग्रेवाल (Rendezvous with Simi Garewal) से है। इस वीडियो में अमृता सैफ के लिए साल 1975 की फिल्म 'आंधी' से 'तुम आ गए हो नूर आ गया' गाना गाते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान सैफ प्यार से उनके गालों पर किस करते हैं।

    यह भी पढ़ें: 'पिता से अच्छा डेब्यू,' Saif Ali Khan के बेटे इब्राहिम के सपोर्ट में उतरा फिल्ममेकर, इस बात की दी गारंटी

    सनी देओल के अपोजिट किया था डेब्यू

    अमृता ने साल 1983 में फिल्म 'बेताब' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट सनी देओल नजर आए थे। अमृता ने जब फिल्मों में कदम रखा तब वो सैफ से 12 साल सीनियर थीं। अपने करियर के दौरान उन्हें कई बार अवॉर्ड फंक्शन में नॉमिनेट किया गया है। अभिनेत्री ने 1994 में आइना के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता। सैफ और अमृता ने अक्टूबर 1991 में शादी की थी। हालांकि इनकी शादी केवल 13 साल चल पाई और साल 2004 में वे अलग हो गए। दोनों की एक बेटी सारा अली खान और एक बेटा इब्राहिम है। जब उन्होंने शादी की तब सैफ 21 और अमृता 33 साल की थीं।

    I found this wholesome video of Amrita Singh singing for Saif Ali Khan on Simi Garewal's show. NGL, she sang really well.

    byu/Hrithik_Ki_Patni inBollyBlindsNGossip

    फैंस ने अमृता को बताया क्यूट

    एक फैंस अमृता और सैफ के इस प्यारे से वीडियो पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,"वह अपने दौर में खूबसूरत थीं। अमृता न केवल एक अच्छी गायिका हैं बल्कि वह एक अच्छी अदाकारा भी हैं..." दूसरे ने कमेंट किया,"अमृता सिंह एक अच्छी अभिनेत्री थीं और उनकी कॉमिक टाइमिंग बहुत अच्छी थी।" एक अन्य ने लिखा,"वह काफी ज्यादा क्यूट और मैच्योर हैं। उनका फेस बेबी जैसा है। वहीं एक अन्य फैन ने तो उन्हें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से कंपेयर कर डाला। फैन ने लिखा- दोनों पीसी और जीजू जैसी ही एनर्जी देते हैं।" अंत में एक फैन ने लिखा, "किसी से इतना प्यार करना कि वह अजनबी बन जाए, इस दुनिया में सबसे कठिन भावनाओं में से एक है।"

    इसके बाद काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सैफ ने करीना कपूर से 16 अक्टूबर, 2012 को शादी कर ली। इस शादी से उनके दो बेटे हैं, तैमूर और जेह हैं।

    यह भी पढ़ें: जब Saif Ali Khan ने इस अभिनेत्री के साथ दिया किसिंग सीन, बोले- 'सिनेमा का सबसे खराब KISS'