Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Saif Ali Khan ने इस अभिनेत्री के साथ दिया किसिंग सीन, बोले- 'सिनेमा का सबसे खराब KISS'

    सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने पर्दे पर हर तरह के रोल प्ले किए हैं। एक्टर ने हमेशा में अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। सैफ ने बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है जिनके साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद की गई है। हालांकि अभिनेता ने हाल ही में करियर की सबसे खराब किसिंग सीन का भी खुलासा किया है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 15 Mar 2025 04:03 PM (IST)
    Hero Image
    जब Saif Ali Khan ने दी सबसे खराब किस (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को इंडस्ट्री में 3 दशक से ज्यादा समय हो चुका है। उन्होंने हर जॉनर की फिल्मों में काम किया है। हीरो से लेकर विलेन तक सैफ ने हर तरह के किरदार में खुद को साबित किया है। सैफ अली खान को दर्शक उनकी जवानी के दिनों की फिल्मों के लिए ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसी ही एक फिल्म जो अभिनेता के फैंस को काफी पसंद है। उसी मूवी का एक किस सीन फिल्माते हुए वो काफी अनकंफर्टेबल हो गए थे। उस सीन का एक्सपीरियंस इतना खराब था कि एक्टर ने उसे हिंदी सिनेमा की सबसे खराब किस बताया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस जिसके साथ शूट किया था सीन?

    फिल्मी कलाकारों को कई बार पिक्चर की स्क्रिप्ट के अनुसार चलना पड़ता है। मूवी की कहानी में लिखे गए सीन्स में कई बार रोमांटिक सीन्स भी होते हैं जिसमें एक्टर्स को स्क्रीन पर शानदार केमिस्ट्री दिखानी पड़ती है। इसके लिए उन्हें इंटिमेट सीन भी फिल्माने पड़ते हैं। ऐसा ही एक सीन सैफ अली खान को भी करना पड़ा था।

    Photo Credit- X

    हालांकि जिस एक्ट्रेस के साथ उनकी अनकंफर्टेबल किस हुई थी वो उनकी काफी अच्छी दोस्त भी हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वाईआरएफ ने यूट्यूब एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक्टर उनकी को एक्ट्रेस ने  फिल्म में अपने असहज कर देने वाली किसिंग सीन के बारे में बात कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- जब Salman Khan के असिस्टेंट ने Saurabh Shukla को दी डरने की सलाह, अभिनेता बोले मैं हैरान था

    किस सीन नहीं करना चाहती थीं एक्ट्रेस

    हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसे आप में से कई लोगों ने देखा होगा और शायद ये मूवी की आपकी पसंदीदा की लिस्ट में शुमार हो। वह फिल्म थी हम तुम। जी हां, इसमें सैफ और रानी मुखर्जी ने साथ काम किया था। यूट्यूब वीडियो में रानी ने सैफ से पूछा जाता है कि क्या उन्हें याद है कि उनकी फिल्म हम तुम में किसिंग सीन करते समय वे कितने डरे हुए थे। सैफ ने मजाक में कहा कि रानी डरी हुई थीं। वीडियो में एक्टर कहते हैं कि रानी नहीं चाहती थीं कि किस सीन न हो।

    Photo Credit- X

    रानी मुखर्जी के कारण थे असहज

    सैफ ने आगे बताते हैं कि उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था क्योंकि उनके बॉस चाहते थे कि वह ऐसा करें और उन्हें ऐसा करना होगा। सैफ ने ऑनस्क्रीन रानी मुखर्जी को किस करना ‘सबसे खराब' बताया। वीडियो में आगे सैफ अली खान ने कहते हैं कि यह भारतीय सिनेमा के इतिहास का सबसे खराब किस थी। उन्होंने यह भी कहा कि वह सीन करते समय बेहद असहज थे और ऐसा इसलिए था क्योंकि रानी असहज थीं। 

    ये भी पढ़ें- Azaad OTT Release: सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर 'उई अम्मा' का जलवा, जानें कब हो रही रिलीज?