Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azaad OTT Release: सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर 'उई अम्मा' का जलवा, जानें कब हो रही रिलीज?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 15 Mar 2025 09:15 AM (IST)

    सिल्वर स्क्रीन पर कुछ समय से नए चेहरे नजर आ रहे हैं। इसी साल 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म आजाद पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया था। मूवी में राशा थडानी और अमन देवगन को काफी पसंद किया गया था। अगर आप भी उनका काम देखना चाहते हैं आइए आपको बताएं फिल्म कब ओटीटी पर रिलीज हो रही है।

    Hero Image
    अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने को तैयार आजाद (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Azaad OTT Release: अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का फिल्मी सफर आजाद से शुरू हो चुका है। दोनों ने फिल्म में काफी अच्छा काम किया था जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूवी का गाना उई अम्मा भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जो लोग इस फिल्म को थिएटर्स में नहीं देख पाए थे उनके लिए एक गुड न्यूज सामने आ रही है। फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। आइए जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी पिक्चर...

    ओटीटी पर रिलीज को तैयार आजाद

    अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म 'आजाद' के गाने उई अम्मा काफी पॉपुलर हो चुका है और लोगों की प्लेलिस्ट में भी जगह बना चुका है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की इस फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स को दे दिए थे। अब दर्शकों के लिए जो अच्छी खबर सामने आ रही है वो ये है कि नेटफ्लिक्स ने इसकी रिलीज डेट जारी कर दी है। फिल्म 14 मार्च से स्ट्रीम ऑनलाइन स्ट्रीम हो रही है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Alia Bhatt और Katrina Kaif को पछाड़ कर 17 साल की अभिनेत्री निकली आगे, IIFA 2025 में जीता बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब

    क्या थी 'आजाद' की कहानी?

    'आजाद' की कहानी की बात करें तो ये 1920 के दशक के भारत पर आधारित है, जहां एक जवान लड़का गोविंद अस्तबल में घोड़ों की देखभाल करता है। गोविंद और अस्‍तबल में मौजूद घोड़े आजाद के बीच एक अजीब सा रिश्ता होता है। जो शुरुआत में काफी मुश्किल होता है मगर धीरे-धीरे उनके बीच एक सामंजस्य बैठता है और एक रिश्ता कायम हो जाता है। दोनों की दोस्ती आजादी की लड़ाई के बीच विद्रोह और आत्म-खोज की दास्तान बन जाती है।

    Photo Credit- X

    कितना हुआ था फिल्म का कलेक्शन?

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आजाद का बजट 80 करोड़ रुपये का बताया गया है। बॉक्‍स ऑफिस पर देशभर से इसने महज 7.42 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। वहीं वर्ल्‍डवाइड 8.69 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई हुई थी। फिल्‍म में राशा थडानी और अमन देवगन के अलावा डायना पेंटी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा भी हैं। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी, जिसकी उम्मीद की जा रही थी।

    ये भी पढ़ें- क्या है Shah Rukh Khan का टैक्स से जुड़ा मामला? 13 साल बाद ITAT ने खारीज की री-असेसमेंट की अपील