Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्टार किड या किसी की गर्लफ्रेंड की वजह से फिल्म खो दी...', Richa Chadha ने रिजेक्शन पर खोला दिल का राज

    Heeramandi The Diamond Bazaar में लज्जो का किरदार निभाकर चर्चा बटोर रहीं ऋचा चड्ढा ने पिछले 16 सालों से इंडस्ट्री में हैं। दिल्ली की रहने वालीं ऋचा ने फिल्मी दुनिया में नाम कमाने के लिए खूब पापड़ बेले हैं। कई बार उन्हें रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ा। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने बताया कि वह स्टार किड से रिप्लेस होने का दर्द समझ सकती हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 25 May 2024 02:22 PM (IST)
    Hero Image
    ऋचा चड्ढा ने स्टार किड से रिजेक्ट होने पर कही दिल की बात। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी द डायमंड बाजा' (Heeramandi The Diamond Bazaar) में लज्जो का किरदार निभाया था। सीरीज में उन्होंने एक ऐसी तवायफ का किरदार निभाया था, जो अधूरे प्यार का गम सह नहीं पाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋचा चड्ढा ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि भले ही उनका मोहब्बत में दिल न टूटा हो, लेकिन वह इंडस्ट्री से रिजेक्शन के दर्द से रिलेट कर पाती हैं। जिस तरह माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को आज भी 'देवदास' में उनके चंद्रमुखी किरदार के लिए याद किया जाता है, उसी तरह ऋचा चड्ढा भी 'हीरामंडी' में लज्जो बनकर सालों-साल दर्शकों के दिल पर राज करती रहेंगी।

    हीरामंडी के रोल पर बोलीं ऋचा चड्ढा

    ऋचा ने माधुरी से तुलना किये जाने पर फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में कहा, "मुझे नहीं लगता है कि मैं हमेशा याद (लज्जो के किरदार के लिए) की जाऊंगी, लेकिन हां उसमें कुछ-कुछ चीजें ऐसी हैं, जो ह्यूमन में होता है। हर किसी का दिल टूटता है, चाहे मोहब्बत में न हुआ हो।"

    Richa Chadha

    रिजेक्शन पर बोलीं एक्ट्रेस

    ऋचा चड्ढा ने आगे कहा, "मैं उस चीज से रिलेट कर सकती हूं कि मैंने किसी कैरेक्टर के लिए चार ऑडिशन दिये, लेकिन मेरा नहीं हुआ और लास्ट मिनट में मैंने अपना रोल स्टार किड या किसी की गर्लफ्रेंड की वजह से खो दिया। यह भी दिल तोड़ने वाला है। आप मेहनत करके मुंबई आये हो और आपको मौके नहीं मिल रहे हैं। तो उस तरह की चीजों से मैं रिलेट कर पाती हूं।"

    Richa Chadha Movie

    यह भी पढ़ें- 99 रीटेक में Richa Chadha ने शूट किया Heeramandi का ये सीन, 300 डांसर्स के सामने फेल होने पर हो गई थीं शर्मिंदा

    मां बनने वाली हैं ऋचा चड्ढा

    'हीरामंडी' से तारीफें बटोर रहीं ऋचा चड्ढा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। वह जल्द ही अपने पति के साथ जिंदगी का नया फेज शुरू करने जा रही हैं। अभिनेता अली फजल के साथ ऋचा चड्ढा ने साल 2022 में शादी की थी। कुछ महीने पहले ही ऋचा ने फैंस को प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज दी। वह जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं।

    यह भी पढ़ें- हीरामंडी में पत्नी Richa Chadha की एक्टिंग के मुरीद हुए अली फजल , बोले- 'मैं बहुत लकी हूं'