Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब के नशे में Richa Chadha ने किया था 'हीरामंडी' का ये मशहूर सीन, शूट करते-करते एक्ट्रेस की हालत हो गई थी खराब

    ओटीटी पर हाल ही में रिलीज हुई हीरामंडी द डायमंड बाजार चर्चा में बनी हुई है। संजय लीला भंसाली के इस शो के बारे में फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक बात कर रहे हैं। मनीषा कोइराला संजीदा शेख ऋचा चड्ढा सोनाक्षी सिन्हा अदिति राव हैदरी और शर्मिन सेगल को उनकी एक्टिंग के लिए तारीफें मिली हैं। इस बीच एक्ट्रेस ऋचा ने अपनी परफॉर्मेंस को लेकर एक खुलासा किया है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 12 May 2024 08:08 AM (IST)
    Hero Image
    'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' से एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा दिया है। जब से सीरीज रिलीज हुई है, तब से हर ओर इसी की चर्चा है। इस सीरीज के लिए हर एक्ट्रेस और एक्टर की तारीफें हुईं। मनीषा कोइराला से लेकर संजीदा शेख और शेखर सुमन तक ने अपने-अपने रोल के लिए लोगों की वाहवाही लूटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीन के लिए ऋचा चड्ढा को पीनी पड़ी शराब 

    'हीरामंडी' सीरीज में ऋचा चड्ढा ने लज्जो का किरदार निभाया है। जल्द मां बनने वालीं एक्ट्रेस को उनकी एक्टिंग और परफेक्ट डायलॉग डिलिवरी के लिए खूब तारीफें मिली हैं। हालांकि, ऋचा के लिए इस रोल को करना इतना आसान नहीं था, जिता सीरीज में नजर आया है। एक सीन के लिए एक्ट्रेस को एक के बाद एक शराब गटकनी पड़ गई। लेकिन इससे भी बात नहीं बनी।

    शराब पीकर खराब हो गई चीजें

    जूम को दिए इंटरव्यू में ऋचा ने बताया कि उन्होंंने अपने सोलो डांस सीन को ठीक से शूट कराने के लिए जिन (एक तरह की शराब) पी थी। उन्हें लगा था कि इससे बॉडी में कुछ एनर्जी आएगी। उन्हें ठीक से डांस करना नहीं आ रहा था, तो सोचा कि 30-40 टेक के बाद थोड़ी सी क्वॉर्टर पी लें, लेकिन उससे चीजें खराब होती चली गईं।

    मेथड एक्टिंग नहीं कर सकती

    ऋचा ने कहा कि शराब पीकर ठीक से परफॉर्म न कर पाने पर उन्हें समझ आ गया था कि नशे में होने का नाटक करना ही ठीक है। उन्होंने कहा कि वह मेथड एक्टिंग नहीं कर सकतीं क्योंकि वह पहले से ही इसमें बहुत ज्यादा है। मैंने इस शो में जितने भी सीन किए, उसमें से बहुत से सीन नहीं हैं, लेकिन मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया।

    यह भी पढ़ें: 99 रीटेक में Richa Chadha ने शूट किया Heeramandi का ये सीन, 300 डांसर्स के सामने फेल होने पर हो गई थीं शर्मिंदा