Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैंने ऐसी-ऐसी जहरीली...', Richa Chadha ने शेयर किया को-एक्ट्रेसेज संग काम करने का अनुभव

    Updated: Mon, 06 May 2024 12:59 PM (IST)

    ऋचा चड्ढा इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। उन्होंने इस सीरीज में अपने अभिनय से एक बार फिर फैंस को अपना दीवाना बना लिया है। अब हाल ही में उन्होंने के इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बात की है और फीमेल प्रोड्यूसर को-एक्ट्रेसेज संग काम करने का अनुभव शेयर किया है।

    Hero Image
    बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दर्शकों ने सीरीज देखने के बाद उनके किरदार 'लज्जो' को काफी पसंद किया है। अब ऋचा चड्ढा ने हीरामंडी और उसमें निभाए अपने किरदार को लेकर इंटरव्यू में उससे जुड़े किस्से शेयर कर रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में भी बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋचा चड्ढा ने न्यूज 18 के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें अपने करियर में बेकार को-एक्टर्स मिली हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने फीमेल प्रोड्यूसर के बारे में भी बात की है।

    यह भी पढ़ें: Heeramandi: 'लज्जो' बनने के लिए ऋचा चड्ढा ने 'हीरामंडी' में छोड़ा बड़ा रोल, इस वजह से चुना ये छोटा किरदार

    फीमेल प्रोड्यूसर के बारे में ऋचा ने कही ये बात

    जब ऋचा चड्ढा से उनके अनुभव के बारे में पूछा गया, तो एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने इंडस्ट्री में बहुत सारी महिलाओं के साथ काम किया है, जो सोशल मीडिया पर फेमिनिज्म की बातें करती हैं, लेकिन रियल में महिलाओं के साथ गलत करती हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि इसलिए मैं इस तथ्य से सहमत नहीं हूं कि सभी महिलाएं संत होती हैं।

    मुझे याद है, जब मैंने एक फीमेल प्रोड्यूसर के साथ काम किया था। फिर उनके दिए हुए चेक बाउंस होते जा रहे थे और वह सोशल मीडिया ट्विटर पर फेमिनिस्ट होने का दिखावा कर रही थीं।

    जहरीली को-एक्ट्रेसेज के साथ किया काम

    ऋचा चड्ढा ने को-एक्ट्रेसेज के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने ऐसी-ऐसी जहरीली को-एक्ट्रेसेज के साथ काम किया है, जो मेरे साथ कॉम्पिटिशन किया करती हैं। इंडस्ट्री में सिस्टरहुड है, लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है। ये मेहनत एक इंसान को नहीं, बल्कि दोनों को करनी पड़ती है।

    बता दें कि ऋचा चड्ढा काम के साथ-साथ अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को भी एन्जॉय कर रही हैं। अली फजल और एक्ट्रेस इस साल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Heeramandi के इस सीन को फिल्माने के लिए पूरे दिन भूखी रही थीं Aditi Rao Hydari, भंसाली ने दिए थे ये निर्देश