Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीर पर दाने, फैला काजल..., Heeramandi की 'साइमा' को पूरे दिन इंटीमेट सीन करना पड़ा भारी, बयां किया दर्द

    Updated: Thu, 09 May 2024 07:54 PM (IST)

    Heeramandi The Diamond Bazaar में साइमा का किरदार निभाने वाली अदाकारा Shruti Sharma ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि सीरीज में इंटीमेट सीन करने के चक्कर में उनकी क्या हालत हो गई थी। श्रुति ने बताया कि पूरा दिन इंटीमेट सीन करने के चलते उनके शरीर पर दाने पड़ गये थे। जानिए एक्ट्रेस ने इस बारे में क्या-क्या बताया।

    Hero Image
    श्रुति शर्मा ने हीरामंडी में इंटीमेट सीन पर तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Heeramandi The Diamond Bazaar: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने साइमा का किरदार निभाया है। श्रुति अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रही हैं। एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि सीरीज में उनका इंटीमेट सीन फिल्माना आसान नहीं था। इसके चलते उन्हें काफी प्रॉब्लम हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हीरामंडी' में साइमा (श्रुति शर्मा) मल्लिकाजान (मनीषा कोइराला) के ड्राइवर इकबाल (रजत कौल) के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में रहती है। सीरीज में दोनों का पुआल पर एक रोमांटिक सीन भी फिल्माया गया है।

    रोमांटिक सीन साइमा के लिए नहीं आसान

    एक हालिया इंटरव्यू में श्रुति ने बताया कि उन्होंने पहले कभी ऐसा नहीं किया। इस तरह का सीन करना उनके लिए तकलीफ से भरा रहा। उनकी बॉडी पर रैशेज हो गये थे। एंटरटेनमेंट लाइव संग बातचीत में श्रुति शर्मा ने कहा- 

    उस तरह का रोमांस मैंने पहली बार स्क्रीन पर किया है। हम घूम रहे थे और बात कर रहे थे, और आप जानते हैं कि यह कठिन कोरियोग्राफी थी, हम एक दूसरे के ऊपर थे। 

    यह भी पढ़ें- Heeramandi की साइमा कौन हैं? 'आलमजेब' से ज्यादा बटोर रहीं चर्चा, ग्लैमरस तस्वीरों से गिराती हैं बिजलियां

    शरीर पर पड़ गए थे रैशेज

    श्रुति शर्मा ने बताया कि इंटीमेट सीन को शूट करने में पूरे दिन लग गये थे। इसकी वजह से उनके पूरे शरीर में रैशेज पड़ गये थे। 'नमक इश्क का' एक्ट्रेस ने कहा- 

    मेरे शरीर पर रैशेज हो गया था, क्योंकि वह बहुत सख्त था। मुझे लगता है कि हमने पूरे दिन उस सीन को शूट किया और जब सीन खत्म हुआ, मेरा काजल फैल गया था, क्योंकि वहां बहुत गंदगी थी। मगर सीन सुंदर दिख रहा है।

    बता दें कि श्रुति शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से किया है। वह टीवी सीरियल 'गठबंधन', 'नजर', 'नमक इस्क का' और 'ये जादू है जिन्न का' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। वह तमिल और कई हिंदी फिल्मों और सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें- Sonakshi Sinha ने 'दो गर्लफ्रेंड' को लेकर Munawar Faruqui को किया बुरी तरह रोस्ट, शर्मिन सेगल को भी नहीं बख्शा