Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल के शो में सजेगी 'हीरामंडी', आलिया-कियारा के बाद अब Sonakshi Sinha भी बनेंगी दुल्हन? बोलींं- मैं तड़प रही

    Updated: Mon, 06 May 2024 05:23 PM (IST)

    द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हालिया एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल ने ढेर सारी मस्ती की। उनकी बातें सुन फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए। अब अगले एपिसोड में हीरामंडी द डायमंड बाजार की कास्ट एंट्री लेगी। कपिल अपने मेहमानों को हंसाने के साथ ही उनसे कुछ सवाल भी करते दिखेंगे। इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी को लेकर एक बात कहती नजर आएंगी।

    Hero Image
    'हीरामंडी' एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी पर धूम मचाने के बाद 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की कास्ट 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में धमाल मचाने के लिए तैयार है। जी हां, आपने सही समझा। इस हफ्ते की मेहमान होंगी 'हीरामंडी' की 'तवायफें'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हीरामंडी' की तवायफें लगाएंगी मस्ती का तड़का

    सनी देओल और बॉबी देओल के बाद अब 'हीरामंडी' की 'तवायफें' कपिल शर्मा के शो में शिरकत करेंगी। मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, शर्मिन सेगल और ऋचा चड्ढा इस हफ्ते कपिल के शो में मस्ती का तड़का लगाएंगी। 

    कपिल खिलाएंगे 'तवायफों' को गोलगप्पे

    'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' हर रविवार नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है। कहा जा रहा है कि इस बार के मेहमान संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की 'हीरामंडी' की कास्ट होगी। अभी तक शो का ऑफिशियल प्रोमो रिलीज नहीं हुआ है, मगर इसका स्पॉइलर सामने आ चुका है। कपिल अपने मेहमानों को गोलगप्पा खिलाने के साथ ही सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर भी सवाल करते नजर आएंगे।

    सोनाक्षी ने शादी को लेकर कही ये बात

    कपिल सभी मेहमानों को गोलगप्पे खिलाते हैं, लेकिन सोनाक्षी को खिलाने से इंकार कर देते हैं क्योंकि वो उन्हें 'भैया' बोलती हैं। फिर कपिल कहते हैं- आलिया ने शादी कर ली...कियारा ने भी शादी कर ली...।' इतना सुनते ही सोनाक्षी कहती हैं, 'जले पर नमक छिड़क रहे हो ना...' इसके बाद वो अर्चना पूरन सिंह की तरफ देखते हुए बोलती हैं, 'ये (कपिल) जानता है कि मैं शादी करने के लिए कितनी बेकरार हूं।'

    यह भी पढ़ें: Heeramandi: गुलशन ग्रोवर ने मनीषा कोइराला के साथ देखी 'हीरामंडी', 'मल्लिका जान' की तारीफों के बांधे पुल

    सोनाक्षी अपने इस जवाब से कपिल का मुंह तो बंद करती ही हैं। साथ ही ऑडियंस अपनी हंसी नहीं रोक पाती। 'हीरामंडी' की कास्ट का ये एपिसोड इस रविवार नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Heeramandi: अंग्रेजों के जुल्म की इंतिहा दिखाता है Manisha Koirala का ये सीन, जेसन शाह ने बताया क्यों था जरूरी?