Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हीरामंडी' की इस 'तवायफ' के कायल हुए शेखर कपूर, दिल खोलकर की संजय लीला भंसाली और उनकी हीरोइन की तारीफ

    Updated: Mon, 06 May 2024 01:33 PM (IST)

    संय लीला भंसाली की फिल्म सीरीज हीरामंडी 1 मई को ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। इसमें लाहौर के तवायफों की कहानी दिखाई गई है जो वहां के शाही मोहल्ले में रहा करती थीं। हीरामंडी पाकिस्तान के लाहौर में रेड लाइट एरिया हुआ करता था। संजय लीला भंसाली ने इस नाम को लेते हुए एक कहानी दिखाई है। इस शो पर शेखर कपूर ने अपनी राय दी है।

    Hero Image
    'हीरामंडी' सीरीज की शेखर कपूर ने की तारीफ

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे दी है। यह शो तवायफों की कहानी दिखाता है, जो जिस्म फरोशी के धंधे के साथ ही अंदर ही अंदर एक लड़ाई भी लड़ रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय लीला भंसाली की इस पीरियड ड्रामा फिल्म पर मिक्स रिएक्शन आए हैं। किसी को कहानी पसंद आई, तो किसी ने परफॉर्मेंस पर कमेंट किया। 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' आजादी से पहले के दौर की पृष्ठभूमि पर सेट है। इस शाही मोहल्ले में रह रहीं तवायफें कैसे एक दूसरे से अच्छी बनी रहने के लिए क्या कुछ कर गुजरती हैं, यह भंसाली की सीरीज में दिखाया गया है। 

    'हीरामंडी' की इस तवायफ के फैन हुए शेखर कपूर

    'हीरामंडी' की पहली सीरीज की बात करें, तो इसकी शुरुआत रेहाना (सोनाक्षी सिन्हा) से होती है, जो अपनी छोटी बहन मल्लिका (आभा रांटा) के नवजात बेटे को बेच देती है। अगले एपिसोड में कुछ और खुलासे होते हैं। इस सीरीज में सोनाक्षी ने डबल रोल किया है। सारी तवायफों में सबसे उम्रदराज हैं मल्लिका जान (मनीषा कोइराला)। वर्षों बाद मनीषा को उनके फैंस ऐसे पॉवरफुल रोल में देख रहे हैं। उनकी परफॉर्मेंस की कई लोगों ने तारीफ की है और अब 'मिस्टर इंडिया' बनाने वाले शेखर कपूर भी उनके कायल हो गए हैं। 

    शेखर कपूर ने कही ये बात

    शेखर कपूर ने 'हीरामंडी' सीरीज, संयज लीला भंसाली और मनीषा कोइराला की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, 'संजय लीला भंसाली आपको अपनी दुनिया में लेकर आते हैं। हीरामंडी देखने के बाद उनकी छवि मेरे मन में लंबे समय तक बसी रही। मनीषा कोइराला ने क्या तो परफॉर्मेंस दी है। फाइनली नेटफ्लिक्स इंडियन फिल्ममेकर्स को वो बजट दे रहा है, जिसके वो हकदार हैं।'

    8 एपिसोड की कहानी है 'हीरामंडी'

    हीरामंडी की कहानी को संजय लीला भंसाली 8 एपिसोड में दिखाएंगे। इसके कुछ एपिसोड दिखाए जा चुके हैं। कुछ और दिखाना बाकी है।

    यह भी पढ़ें: Heeramandi: इस एक्ट्रेस से Aditi Rao Hydari को मिली एक्टिंग की प्रेरणा, बोलीं, 'उनकी फिल्में देख बड़ी हुई'