Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heeramandi: इस एक्ट्रेस से Aditi Rao Hydari को मिली एक्टिंग की प्रेरणा, बोलीं, 'उनकी फिल्में देख बड़ी हुई'

    Updated: Fri, 03 May 2024 06:04 AM (IST)

    हाल ही में निर्देशक संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित वेब सीरीज हीरामंडी-द डायमंड बाजार (Heeramandi) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज में अदिति राव (Aditi Rao Hydari) और मनीषा कोइराला सहित बी टाउन की कई एक्ट्रेसेज ने अहम भूमिका अदा की है। इस दौरान अदिति ने सीरीज और उनको प्रेरित करने वाली अभिनेत्री को लेकर खुलकर बात की है।

    Hero Image
    हीरामंडी में नजर आईं अदिति राव हैदरी (Photo credit-x)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज में अदिति राव हैदरी समेत तमाम एक्ट्रेस ने अपनी काम से हर किसी को प्रभावित किया है। इस दौरान अदिति ने हीरामंडी-द डायमंड बाजार की स्टार कास्ट को लेकर अपनी राय रखी है। साथ ही अपनी खूबसूरती के बदले मिलने वाली तारीफों को लेकर भी एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदिति को अच्छी लगने लगीं तारीफें

    अभिनय के पेशे की एक मांग अभिनेत्रियों के लिए खूबसूरती भी है। हालांकि बात करें अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की, तो उन्हें जब खूबसूरती के लिए तारीफें मिला करती थीं, तो वह उनसे भागती थीं। अदिति कहती हैं कि पहले मैं मानती थी कि मुझे खूबसूरती के बारे में बात नहीं करनी है, क्योंकि यह मायने नहीं रखती है। मुझे अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। केवल अच्छे निर्देशकों के साथ काम करना चाहिए।

    जब छोटी थी, तो मेरी गुरु ने भी कहा था कि कोई सुंदरता की तारीफ करे, तो उसको गंभीरता से लेकर इतराने मत लग जाना। पीरियड फिल्मों में मुझे देखने के बाद लोगों का दृष्टिकोण बदला था। मैं भाग्यशाली हूं कि जैसी दिखती हूं, लोग पसंद करते हैं।

    लोग कहते हैं कि मैं पीरियड और प्रेम कहानियों का हिस्सा ज्यादा बनती हूं, पर मुझे कोई दिक्कत नहीं है, उन भूमिकाओं को जीवंत कर पाती हूं, यह मेरे लिए बड़ी बात है। हालांकि ये भी चाहती हूं कि निर्देशक मुझे दूसरे रोल भी दें।

    इस एक्ट्रेस को देखकर सीखी एक्टिंग

    अदिति राव हैदरी ने किसे देखकर अभिनय करना शुरू किया, इस पर वह मनीषा कोइराला का नाम लेते हुए कहती हैं कि असली खूबसूरती तो उनमें है। मैंने उनकी बाम्बे फिल्म देखी थी, उसके बाद तय कर लिया था कि मुझे भी एक्टिंग करनी है, फिल्मकार मणिरत्नम की हीरोइन बनना है। खामोशी-द म्यूजिकल फिल्म देखी, तो लगा कि अब ये करना है। जो भी वह कर रही हैं, सब करना है।

    जब आप बड़े होते हुए इन रोल माडल्स को देखते हैं, जिन्होंने पारंपरिक छवि को तोड़ा है, रंगरूप से आगे जाकर काम किया है। कमर्शियल फिल्मों के साथ ऐसे कमाल के निर्देशकों के साथ काम किया है, जो कंटेंट वाली फिल्में बनाते आए हैं, तो प्रेरणा मिलती है।

    मैं हमेशा दिमाग में रखती हूं कि जब वे ये कर सकती हैं, तो मैं भी कर सकती हूं। अब सुंदरता मेरे लिए कभी बोझ नहीं होगी। मुझे सराहना पसंद है। मैंने सीख लिया है कि सराहना को किस तरह अपनाया जाता है।

    ये भी पढ़ें- Heeramandi: 'लज्जो' बनने के लिए ऋचा चड्ढा ने 'हीरामंडी' में छोड़ा बड़ा रोल, इस वजह से चुना ये छोटा किरदार