Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manisha Koirala से पहले इस मशहूर अभिनेत्री को ऑफर हुआ था 'Heeramandi' का मल्लिका जान का किरदार

    Updated: Mon, 06 May 2024 08:16 AM (IST)

    अभिनेत्री मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) इस वक्त संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) में नजर आ रही हैं। इस सीरीज में मनीषा मल्लिका जान (Mallika Jaan) के किरदार में छा गई हैं । लोगों को उनका के अवात बेहद पसंद आ रहा है । इतना ही नहीं खुद रेखा ने भी इसकी तारीफ की ।

    Hero Image
    Manisha Koirala and rekha (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज 'हीरामंडी'  (Heeramandi) ओटीटी पर छाई हुई है। कई दर्शकों ने इस सीरीज की जमकर तारीफ की तो वहीं कइयों का कहना है कि कहानी थोड़ी बोरिंग है, लेकिन अभिनेत्री मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) की हर कोई तारीफ कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालों पर बाद मनीषा ने पर्दे पर वापसी की है और मल्लिका जान (Mallika Jaan) के किरदार में छा गई हैं। अब  'हीरामंडी' की रिलीज के बाद इस किरदार को लेकर एक खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि मल्लिका जान के लिए पहली पसंद मनीषा कोइराला नहीं बल्कि अभिनेत्री रेखा थी।

    यह भी पढ़ें- Heeramandi: गुलशन ग्रोवर ने मनीषा कोइराला के साथ देखी 'हीरामंडी', 'मल्लिका जान' की तारीफों के बांधे पुल

    रेखा को मिला था मल्लिका का किरदार

    फिल्मी ज्ञान' को दिए इंटरव्यू में मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने बताया कि, 'रेखा जी को 18-20 साल पहले ये रोल ऑफर किया गया था।'  संजय लीला भंसाली के शो में उन्हें मल्लिका जान की भूमिका निभाते हुए देखने के बाद, रेखा जी ने अगले दिन उन्हें फोन किया और कहा, “बच्चा, मैं प्रार्थना कर रही थी कि अगर मैं यह भूमिका नहीं करूंगी, तो तुम्हें करनी चाहिए।” मेरी प्रार्थनाएं सच हो गई हैं। तुमने यह अद्भुत ढंग से किया है। आप जीवन में बहुत कुछ कर चुके हैं और आपने चरित्र में जान डाल दी है।

    रेखा जी एक देवी है- मनीषा

    अभिनेत्री ने बताया कि,  रेखा (Rekha)  जैसी दिग्गज कलाकार से आशीर्वाद पाना बहुत मायने रखता है। "मेरी आंखों में आंसू आ गए थे और मैंने उससे कहा कि तुम मुझे रुला रही हो।" रेखा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''रेखा जी एक देवी हैं। मैं उससे प्यार करती हूं। मुझे उसे जानने का अवसर मिला। वह सबसे सुंदर और काव्यात्मक है। वह कैसी कलाकार है। उसकी आवाज, नृत्य, शैली, सौंदर्यशास्त्र, आप इसे नाम दें। वह बहुत खूबसूरत इंसान हैं।”

    'हीरामंडी'  में ये एक्ट्रेसेज आ रही है नजर

    संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की 'हीरामंडी' में  मनीषा कोइराला के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल एक्ट्रेसेज नजर आ रही हैं। इसके अलावा अभिनेता ताहा शाह, फरीदा जलाल, शेखर सुमन, फरीदा खान, अध्ययन सुमन समेत अन्य एक्टर्स भी नजर आ रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Heeramandi एक्ट्रेस Manisha Koirala को खल रही है लाइफ पार्टनर की कमी, बोलीं- 'मैं उसके लिए इंतजार...'