Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रैश होने वाली थी Rashmika Mandanna की फ्लाइट... मरते-मरते बची थीं एक्ट्रेस, श्रद्धा ने बताया डरावना किस्सा

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 07:14 PM (IST)

    जानी-मानी अदाकारा श्रद्धा दास (Shraddha Das) ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) से जुड़ा एक डरावना किस्सा शेयर किया है, जब वह और सिकंदर एक्ट्रेस मरते-मरते बची थीं। जानिए इस बारे में। 

    Hero Image

    रश्मिका मंदाना संग श्रद्धा दास का नियर-डेथ एक्सपीरियंस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिल तो बच्चा है जी, जिद, ग्रेट ग्रैंड मस्ती और आर्या 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड-साउथ एक्ट्रेस श्रद्धा दास (Shraddha Das) ने हाल ही में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ नियर-डेथ एक्सपीरियंस शेयर किया है। श्रद्धा का कहना है कि उनकी और रश्मिका की पहली मुलाकात फ्लाइट में ही हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धा दास ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि एक बार वह और रश्मिका मंदाना सेम फ्लाइट से ट्रेवल कर रहे थे। दोनों मुंबई से हैदराबाद जा रहे थे। उस वक्त तक वह रश्मिका से नहीं मिली थी। 

    रश्मिका की फ्लाइट होने वाली थी क्रैश

    श्रद्धा दास ने बताया कि वह और रश्मिका मरते-मरते बचे थे, क्योंकि उनकी फ्लाइट क्रैश होने वाली थी। फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, "रश्मिका और मैंने एक साथ फ्लाइट में सफर किया था, जहां हमारी फ्लाइट लगभग क्रैश होने वाली थी। वहीं मैं उनसे मिली थी। वह बहुत प्यारी इंसान हैं।"

    rashmika_mandanna_1762273165_3758542185021876631_1381101303

    यह भी पढ़ें- इस दिन उदयपुर में 7 फेरे लेंगे Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda, लीक हुई शादी की तारीख

    मरते-मरते बची थीं एक्ट्रेसेस

    बता दें कि साल 2024 में रश्मिका मंदाना ने श्रद्धा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और बताया था कि वे मरते-मरते बचे हैं। उनकी फ्लाइट को टेक्निकल खराबी और बहुत ज़्यादा टर्बुलेंस की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। 

    Shraddha Das

    विजय की दुल्हनिया बनेंगी रश्मिका

    इन दिनों रश्मिका मंदाना अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जल्द ही साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। वह फरवरी में राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकती हैं। अभी एक्ट्रेस ने ऑफिशियली इस बारे में कुछ नहीं कहा है। 

    रश्मिका मंदाना और श्रद्धा दास का वर्क फ्रंट

    बात करें वर्क फ्रंट की तो श्रद्धा दास हाल ही में सर्च द नैना मर्डर केस में दिखाई दी थीं। वहीं रश्मिका को आखिरी बार कुबेरा में देखा गया था और अब वह जल्द ही गर्लफ्रेंड मूवी में नजर आने वाली हैं। 

    यह भी पढ़ें- The Girlfriend X Review: रश्मिका मंदाना ने फैंस को किया इंप्रेस, लोगों ने बताया करियर की बेस्ट फिल्म