Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rani Mukerji का पहला हीरो, फिल्मों में फूटी किस्मत; 28 साल से Sholay के 'गब्बर' का बेटा ऐसे गुजार रहा जिंदगी

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 11:10 AM (IST)

    Where Is Shadaab Khan Now: साल 1997 में रानी मुखर्जी ने फिल्म राजा की आएगी बारात से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पहली फिल्म से रानी तो चमक गई थीं, लेकिन फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले उनके हीरो को खास फिल्में नहीं मिलीं। आज वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं, जानिए उनके बारे में। 

    Hero Image

    रानी मुखर्जी का पहला हीरो अब करता है ये काम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा में यूं तो हर साल हजारों कलाकार अपनी पहचान बनाने के लिए आते हैं, लेकिन इक्का-दुक्का ही अपने पैर जमा पाते हैं। अब चाहे वो स्टार किड्स हो या फिर आउटसाइडर्स। बड़े-बड़े सितारों के बच्चे भी फिल्मी वर्ल्ड में छाप छोड़ पाने में असफल हो जाते हैं। रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के पहले हीरो भी उन्हीं स्टार किड्स में से एक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानी मुखर्जी ने साल 1997 में आई फिल्म राजा की आएगी बारात (Raja Ki Aayegi Baaraat) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म से सिर्फ रानी ही लॉन्च नहीं हुई थीं, बल्कि शादाब खान (Shadaab Khan) ने भी बतौर लीड डेब्यू किया था। वह रानी के पहले हीरो थे।

    शादाब खान की पहली फिल्म थी फ्लॉप

    राजा की आएगी बारात फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई थी, लेकिन इस फिल्म ने रानी मुखर्जी की किस्मत चमका दी थी। उनके पास फिल्मों के ऑफर्स की लाइन लग गई और फिर उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाई। मगर दूसरी ओर शादाब खान को वैसे ऑफर्स नहीं मिले, जिसके वह हकदार थे। 

    आखिरी बार वेब सीरीज में किया काम

    राजा की आएगी बारात के बाद शादाब खान ने बेताबी, हे राम और रिफ्यूजी जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन यहां भी उन्हें वैसी सफलता नहीं मिली जिसकी उन्हें चाहत थी। कुल मिलाकर फिल्मों में उनका करियर एकदम फ्लॉप रहा। आखिरी बार शादाब को रोमियो अकबर वॉल्टर में देखा गया था। वह साल 2020 में वेब सीरीज स्कैम 1992 में भी नजर आए थे।

    Shadaab Khan

    यह भी पढ़ें- 70 के दशक का मशहूर चाइल्ड एक्टर, अमिताभ बच्चन-राजेश खन्ना के साथ किया काम... अब कहां है मास्टर राजू?

    अमजद खान जैसा नहीं मिला बेटे को स्टारडम

    बहुत कम लोग जानते हैं कि शादाब खान बॉलीवुड के बड़े खलनायक के बेटे हैं। जी हां, शोले (Sholay) के गब्बर यानी अमजद खान के बेटे हैं। अपने पिता की तरह इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए उन्होंने खूब मशक्कत की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।

    अमजद खान के बेटे अब करते हैं ये काम

    28 साल में उन्होंने चुनिंदा फिल्में कीं, लेकिन लाइमलाइट नहीं मिली। आज वह गुमनामी के साये में हैं और फुल टाइम राइटर बन गए हैं। शादाब खान ने अपने पिता अमजद खान की बायोग्राफी (Amjad Khan Biography) लिखी है जिसे अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया था।

    Shadaab Khan with Amitabh Bachchan

    इसके अलावा उन्होंने 2013 में शांति मेमोरियल और 2015 में मर्डर इन बॉलीवुड जैसी किताबों को भी लॉन्च किया।

    यह भी पढ़ें- Raj Kapoor का नाती बॉलीवुड में फ्लॉप... एक फिल्म के बाद इंडस्ट्री से बनाई दूरी... अब कर रहा है ये काम