Rakul-Jackky Wedding: अभिनेता से लेकर राजनेता तक रकुल-जैकी के रिसेप्शन में होंगे शामिल, जानें शादी की हर डिटेल्स
Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Wedding Reception बॉलीवुड के एक और कपल की शादी की शहनाई जल्द बजने वाली है। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी प्यार भरे इस फरवरी के मौसम में गोवा में सात फेरे लेने वाले हैं। दोनों की शादी के बाद उनका ग्रैंड रिसेप्शन किस तारीख को और कहां होगा इसकी भी जानकारी सामने आ चुकी है। इसमें कौन-कौन शामिल होंगे जानिए पूरी डिटेल्स-

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Wedding: प्यार के महीने 'फरवरी' में बॉलीवुड के गलियारों में एक बार फिर से प्यार की हवा तेज हो गयी है। कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, अथिया शेट्टी और के एल राहुल जैसे कपल्स के बाद अब जल्द ही रकुल प्रीत सिंह और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
दोनों वैलेंटाइन वीक के आसपास धूमधाम से गोवा में शादी करने वाले हैं। अब हाल ही में दोनों की शादी की तारीख से लेकर वेडिंग रिसेप्शन तक के फंक्शन की डिटेल्स सामने आ चुकी हैं।
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी का इतने दिनों चलेगा फंक्शन
बीते दिनों ही ये खबर आई थी कि रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)और जैकी भगनानी ने अपनी शादी की डेस्टिनेशन वेडिंग में आखिरी पलों में बदलाव किये हैं। पहले ये कपल विदेश में शादी का मन बना रहा था, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 'मन की बात' में की गयी गुजारिश के बाद उन्होंने अपने प्लान में बदलाव कर दिया।
अब इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों की शादी का कार्यक्रम इंडिया में 'गोवा' में ही होगा, जहां दोनों सात-फेरे लेंगे। दोनों का ग्रैंड वेडिंग फंक्शन 19 फरवरी को स्टार्ट होगा और 21 फरवरी तक चलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल और जैकी की शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।

इस तारीख को मुंबई में होगा जैकी-रकुल का ग्रैंड रिसेप्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) अपनी शादी के बाद मुंबई में ही 22 फरवरी को अपने ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करने वाले हैं। उनके ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों के ग्रैंड रिसेप्शन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसका कोई कन्फर्मेंशन नहीं है।
आपको बता दें कि जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह ने साल 2021 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो, जैकी भगनानी इस वक्त 'बड़े मियां छोटे मियां' में बिजी हैं, जिसको उनका प्रोडक्शन हाउस 'पूजा एंटरटेनमेंट' प्रोड्यूस कर रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।