Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakul-Jackky Wedding: कड़े नियमों के बीच होगी रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी की शादी, मेहमानों के लिए बनाए गए ये रूल

    Updated: Mon, 08 Jan 2024 04:20 PM (IST)

    Rakul-Jackky Wedding बी टाउन में एक और कपल को लेकर शहनाइयां बजने वाली हैं। खूबसूरत एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और हैंडसम हंक जैकी भगनानी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल बाकी सितारों से अलग अंदाज में शादी करेगा। फैंस इन्हें पति-पत्नी के रूप में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इस बीच इनकी मैरिज को लेकर एक अपडेट सामने आई है।

    Hero Image
    रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी फाइल फोटो

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jacky Bhagnani-Rakul Preet Singh Wedding: बी टाउन के खूबसूरत कपल जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह अपने रिलेशन को नेक्सट लेवल पर लेकर जाने के लिए तैयार हैं। फरवरी में यह सिजलिंक कपल शादी करेगा। रकुल और जैकी सादी शादी न करते हुए डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। उनकी वेडिंग से जुड़ी अपडेट सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रकुल-जैकी की होने वाली है शादी

    रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब यह कपल शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है। गोवा में 22 फरवरी को रकुल और जैकी एक दूसरे के साथ सात फेरे लेगें। बी टाउन की इस अपकमिंग शादी में परिवार के अलावा क्लोज फ्रेंड्स शामिल होंगे। शादी इंटीमेट लेकिन अलग तरह के नियमों के बीच होगी।  

    नहीं होगी इस चीज को इस्तेमाल करने की इजाजत

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में सामने आई जानकारी में बताया गया है कि शादी में मेहमानों को फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि थीम और डेकोर पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। शादी की तैयारियों को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, मगर इतना तय बताया जा रहा है कि रकुल और जैकी की शादी 'नो फोन पॉलिसी' पर चलेगी।

    गौरतलब है कि अक्टूबर 2021 में कपल ने अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया था। जैकी ने रकुल के बर्थ डे पर रोमांटिक फोटो शेयर कर लेडीलव के लिए अपने प्यार का इजहार किया था। हाथों में हाथ डाले कपल ने फोटो क्लिक कराई थी। रिलेशन को ऑफिशियल करने पर रकुल और जैकी की फैंस की ओर से ढेर सारी गुड विशेज मिलीं।

    यह भी पढ़ें: Lakshadweep vs Maldives: रणवीर सिंह के मालदीव पोस्ट को लेकर उड़ी खिल्ली, बाद में इंडिया को लेकर कही ये बात