Jackky Bhagnani Birthday: 'अब आपके जैसे इंसान नहीं बनते', Rakul Preet ने लुटाया BF जैकी भगनानी के बर्थडे पर प्यार
Happy Birthday Jackky Bhagnani बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी आज 39 साल के हो गए हैं। इस खास दिन पर उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं रकुल प्रीत सिंह ने भी सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ब्वॉयफ्रेंड को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने जैकी के साथ कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही खास नोट भी लिखा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jackky Bhagnani Birthday: एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी आज 25 दिसंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें उनके फैंस, परिवार और कई अन्य लोगों ने बर्थडे विश किया। वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड रकुल प्रीत सिंह ने भी अपने ब्वॉयफ्रेंड को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।
रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की खास फोटोज
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। दोनों ने साल 2021 में डेटिंग शुरू की और तब से अब तक साथ में एक लंबा सफर तय किया है। यह कपल अक्सर कई बार एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आ जाते हैं। अब रकुल प्रीत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जैकी भगनानी के साथ कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।
यह भी पढ़ें: Rakul Preet Singh ने बर्थडे पर BF जैकी भगनानी के साथ की पायजामा पार्टी, तस्वीरें हुईं वायरल
इन फोटोज को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा 'हैप्पी बर्थडे माय (हार्ट) इस जन्मदिन पर और हर दिन मैं कामना करती हूं कि आपको वह सब भरपूर मिले जो आप चाहते हैं। आपकी दयालुता, मासूमियत मिलना दुर्लभ है, आपके चुटकुले सबसे मूर्खतापूर्ण हैं, लेकिन मुझे स्वीकार करना होगा कि वे मजाकिया हैं। इन सभी की रक्षा करें, क्योंकि वे अब आपके जैसे पुरुषों को नहीं बनाते हैं। यहां रोमांच, यात्रा, खाना और हंसना है हमेशा साथ'।
View this post on Instagram
रकुल प्रीत ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें पहली फोटो में रकुल और जैकी एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों अपनी छुट्टियों की झलक दिखा रहे हैं और तीसरी तस्वीर में, दोनों एक-दूसरे को देखते हुए नजर आ रहे हैं।
शहनाज गिल और फैंस ने भी किया विश
रकुल प्रीत सिंह के इस पोस्ट पर शहनाज गिल और कई अन्य लोगों ने भी जैकी को बर्थडे विश है। शहनाज गिल ने कमेंट सेक्शन में लिखा 'हैप्पी बर्थडे जैकी भगनानी'। सोनी राजदान ने कमेंट में लिखा 'हाउ लवली'। इसके अलावा काजल अग्रवाल, चंकी पांडे समेत कई अन्य ने भी जैकी को जन्मदिन की बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।