Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajesh Khanna First Love: न अंजू, ना डिंपल..., राजेश खन्ना को रोते हुए मिली थी पहली मोहब्बत, क्यों रह गई अधूरी?

    सिनेमा जगत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की पर्सनल लाइफ भी कम लाइमलाइट में नहीं रही। उन्होंने बॉलीवुड की कई हसीनाओं को डेट किया लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी पहली गर्लफ्रेंड कौन हैं। फिल्मों में आने से पहले ही वह एक बार इश्क में पड़ चुके हैं लेकिन उन्हें उनका पहला प्यार नहीं मिल पाया था।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 29 Dec 2024 10:51 AM (IST)
    Hero Image
    12 साल की उम्र में राजेश खन्ना ने दिया था दिल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत में जिस अभिनेता ने पहली बार स्टारडम का रस चखा था, वो थे राजेश खन्ना (Rajesh Khanna)। भले ही फिल्मी दुनिया में उनकी लेट-लतीफी बहुत मशहूर थी लेकिन वह करोड़ों के दिलों में अपने चार्मिंग लुक और यूनीक स्टाइल के लिए जाने जाते थे। अभिनेता की अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी पर लड़कियां अपना दिल हार बैठती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    60 के दशक में सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगाने वाले राजेश खन्ना की लड़कियों के बीच ऐसी दीवानगी थी कि वे उनकी कार देखते ही उन्हें चूम लिया करती थीं। कहा जाता है कि लड़कियां खून से अभिनेता के लिए खत लिखा करती थीं। मगर क्या आपको पता है कि इतनी लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले राजेश खन्ना के दिल में आखिर किसने सबसे पहले दस्तक दी थी। यह न अंजू महेंद्रू थीं और ना ही डिंपल कपाड़िया।

    राजेश खन्ना का पहला प्यार

    राजेश खन्ना को पहली बार मोहब्बत मात्र 12 या 13 साल की उम्र में हुई थी, वो भी रोते हुए। यासिर उस्मान द्वारा लिखी राजेश खन्ना द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार (Rajesh Khanna The Untold Story of India's First Superstar) में कहा गया है कि अभिनेता को पहला प्यार सुरेखा नाम की लड़की से हुआ था, जो उनसे पांच या 6 साल बड़ी थीं। राजेश जिनका असली नाम जतिन था, उन्हें टीनएज की उम्र में सुरेखा से पहली मुलाकात अपनी बिल्डिंग के बाहर ही हुई थी।

    Rajesh Khanna

    Rajesh Khanna - Facebook

    5 साल बड़ी लड़की से हुआ था इश्क

    बायोपिक में लिखा गया है कि राजेश खन्ना ने फिल्म लेखक रूबेन के साथ बातचीत में अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया था। अभिनेता ने अपनी पहली गर्लफ्रेंड के बारे में कहा था, "मैं लगभग ग्यारह या बारह साल का रहा होगा और वह सोलह या सत्रह से ज्यादा की नहीं रही होंगी।" एक रोज उन्हें काफी जिद्द करने पर नए मॉडल की साइकिल मिली थी और वह अपने बिल्डिंग के बाहर उसे चला रहे थे। तभी अचानक उनका बैलेंस बिगड़ा और वह गिर गए। उनके पैस से खून बह रहा था और यह देख वह रो रहे थे।

    राजेश खन्ना ने याद किया था फर्स्ट किस

    तभी बिल्डिंग से एक लड़की बाहर आई जिसके हाथ में एंटीसेप्टिक की बोतल और कॉटन था। वह हमेशा एक्टर को वहां खेलत हुए देखा करती थी। जब सुरेखा आईं तो राजेश खन्ना ने तुरंत अपने आंसू पोछ लिए। एक्टर को पहली नजर में ही उनसे प्यार हो गया था। राजेश खन्ना ने इस मोमेंट को याद करते हुए कहा था, "मुझे लगता है कि उसी पल मुझे पहली बार प्यार हो गया था।"

    Rajesh Khanna

    Rajesh Khanna - Instagram

    उन्होंने आगे याद किया था कि सुरेखा ने उनके घुटने पर पट्टी बांधने के लिए एक पुरानी साड़ी से कपड़े की कुछ पट्टियां फाड़ीं और ऐसा करते हुए वह अपना चेहरा जतिन के बहुत करीब ले आईं। राजेश खन्ना ने कहा था, 'इससे ​​पहले कि मैं समझ पाता कि क्या हो रहा है, उन्होंने मुझे किस कर लिया।" इसके बाद वह ब्लैकआउट हो गए थे।

    यह भी पढ़ें- Rajesh Khanna के करियर में टर्निंग प्वाइंट रहे थे ये 2 साल, हिट फिल्मों की लगा दी थी झड़ी

    इसलिए टूट गया था रिश्ता

    धीरे-धीरे राजेश खन्ना को सुरेखा से बेइंतहा इश्क हो गया था और वह उनके साथ घूमने और मूवीज देखने जाया करते थे। वह उनसे अपने दिल की बात शेयर करने लगे थे। उनका प्यार परवान चढ़ता इससे पहले ही उन्हें एक रोज बड़ा झटका लगा। वह स्कूल से आए और अपना बैग रखकर अपने दिन के बारे में सुरेखा को बताने जा रहे थे कि तभी उन्होंने सुरेखा के घर पर ताला लटका देखा।

    Rajesh khanna gf

    Rajesh Khanna - Instagram

    उन्हें पता चला कि सुरेखा अपने परिवार के साथ होमटाउन चली गई है और 18 साल के होते ही उसकी शादी हो गई है। यह सुनकर अभिनेता को बड़ा झटका लगा और वह पूरी तरह से टूट गए थे। उनके दिल में सालों तक सुरेखा बसी रही लेकिन वह दोबारा कभी नहीं मिल पाए।

    राजेश खन्ना के अफेयर

    राजेश खन्ना का फिल्मों में आने के बाद एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू के साथ लव अफेयर रहा। दोनों ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन यह रिश्ता नहीं चल सका। बाद में उन्होंने डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली, मगर वे भी अलग हो गए। अभिनेता का नाम एक्ट्रेस टीना मुनीम के साथ भी जुड़ चुका है। 80 के दशक में उनके अफेयर के किस्से खूब चर्चा में रहे।

    यह भी पढ़ें- Rajesh Khanna की इस आदत से परेशान थीं Sharmila Tagore, एक्ट्रेस ने सुनाया 'आराधना' फिल्म से जुड़ा किस्सा