Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajesh Khanna की इस आदत से परेशान थीं Sharmila Tagore, एक्ट्रेस ने सुनाया 'आराधना' फिल्म से जुड़ा किस्सा

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 05:51 PM (IST)

    दिग्गज अभिनेता रहे राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की जोड़ी अपने समय की सबसे सफल ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक मानी जाती थी। दोनों ने साथ मिलकर एक से बढ़कर एक मूवीज की थी। हाल ही में शर्मिला ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान बताया है कि आराधना फिल्म सेट पर वह काका से क्यों परेशान हो जाती थीं।

    Hero Image
    राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर आराधना मूवी (Photo Credit- X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 70 के दशक में ऑनस्क्रीन जोड़ी के तौर पर अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) का नाम सबसे पहले लिया जाता था। उस दौर में सिनेमा के इन दो दिग्गजों को फिल्ममेकर्स हिट फिल्मों की गारंटी माना करते थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान शर्मिला ने राजेश के साथ स्क्रीन शेयर करने के अनुभव को याद किया है। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म आराधना (Aradhana) से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाया है, जिसे जानकर आपको हैरानी होगी। एक्ट्रेस ने बताया है कि वह उस वक्त काका की इन आदतों से परेशान होती थीं। 

    राजेश खन्ना को लेकर बोलीं शर्मिला टैगोर

    इस साल ओटीटी फिल्म गुलमोहर के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वालीं अदाकारा शर्मिला टैगोर ने हाल ही में फ्री प्रेस जर्नल को एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने राजेश खन्ना और अपनी सुपरहिट फिल्म आराधना को लेकर खुलकर बात की है। अभिनेत्री ने बताया है-

    ये भी पढ़ें- राजेश खन्ना की फिल्म की ऐसी चली हवा, देखने वालों ने घर जाकर बदल दी थी अपनी वसीयत! 

    आराधना की शूटिंग के दौरान मैं प्रेग्नेंट थी। सैफ अली खान उस वक्त मेरे गर्भ में थे। राजेश खन्ना की दो समस्याओं को लेकर मैं उस वक्त परेशान रहती थी। एक ये कि वह अक्सर सेट पर लेट आया करते थे। दूसरा ये कि उनको और मुझे हमेशा फेस की राइट प्रोफाइल के जरिए कैमरा एंगल शूट करवाना पसंद रहता था।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    जिसको लेकर हम दोनों बहस होती रहती थींं। हालांकि, ये सिर्फ हमारे काम का एक हिस्सा था। लेकिन मैंने उनके साथ जितनी भी फिल्में की, उनका अनुभव हमेशा शानदार और यादगार रहा। 

    शर्मिला ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया है कि राजेश खन्ना के साथ फिल्म छोटी बहू के दौरान वह बेटी सोहा अली खान को लेकर प्रेग्नेंट थीं। बता दें कि हाल ही में शर्मिला ने अपने परिवार के साथ 80वां जन्मदिन मनाया है। 

    इन मूवीज में साथ दिखे थे 

    सिर्फ आराधना ही नहीं बल्कि राजेश और शर्मिला ने एक साथ मिलकर हिट फिल्मों में काम किया। दर्शकों को भी उनकी जोड़ी काफी पसंद आती थी। आइए इन दोनों की कुछ चुनिंदा मूवीज के नामों पर नजर डालते हैं। 

    फोटो क्रेडिट- IMDB
    • आराधना (1969)
    • सफर (1970)

    • छोटी बहू (1971)

    • अमर प्रेम (1972)

    • दाग (1973)

    • राजा रानी (1973)

    कुल मिलाकर कहा जाए तो राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की जोड़ी ने 1970 के दशक में सिनेमा जगत में मिलकर राज किया था। 

    ये भी पढ़ें- जब मुमताज ने बचाई थी Rajesh Khanna की जान! शूटिंग के दौरान सुपरस्टार के लिए मसीहा बनी थीं एक्ट्रेस