Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेश खन्ना की फिल्म की ऐसी चली हवा, देखने वालों ने घर जाकर बदल दी थी अपनी वसीयत!

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 04 Dec 2024 06:05 PM (IST)

    सिनेमा का असर हमेशा से ही लोगों पर रहा है। फिल्मों ने समाज में बदलाव लाने का काम भी किया है। कई मूवीज को देखकर लोग अपने जीने का ढंग तक बदल लेते हैं। वो कहते हैं न फिल्में समाज को आइना दिखाने का काम करती हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक मूवी के बारे में बताएंगे जिसे देखने के बाद दर्शकों ने अपनी वसीयत बदल दी थी।

    Hero Image
    राजेश खन्ना की फिल्म का दर्शकों पर पड़ा असर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों की दीवानगी के बारे में तो आप लोगों ने खूब सुना होगा। फेवरेट एक्टर की फोटो घर में लगाने से लेकर उनके नाम का टैटू करना तक, आपने ऐसे कई कारनामों के बारे में सुना ही होगा। बॉलीवुड में अब तक जाने कितनी ही ऐसी फिल्में बनीं हैं जिनका दर्शकों पर गहरा असर पड़ा है। 80-90 के दौर से लेकर अब के जमाने तक की फिल्मों का असर लोगों के आम जीवन में देखने को मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    90 के दशक में एक ऐसी फिल्म थिएटर पहुंची थी जिसने हर किसी के दिमाग में ऐस छवी बनाई कि बुजुर्ग दंपतियों ने अपनी वसीयत तक बदल दी थी और जो संपत्ति उन्होंने अपने बच्चों के नाम पर कर दी थी वो भी उनसे वापस ले ली। ये फिल्म साल 1983 में रिलीज हुई थी जिसमें राजेश खन्ना और शबाना नजर आए थे। ऐसा कदम उठाने के पीछे की क्या वजह रही होगी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    क्या थी फिल्म की कहानी?

    मोहन कुमार के निर्देशन में बनी 'अवतार' साल 1983 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। मूवी में राजेश खन्ना और शबाना आजमी की जोड़ी को काफी प्यार मिला था। इस फिल्म में दिखाया गया था कि मां-बाप के बूढ़े होते ही बच्चों का बर्ताव उनके प्रति बदल जाता है। बच्चे उन्हें अपनी जिंदगी से बाहर निकालने के बारे में सोचने लगते हैं।

    Photo Credit- IMDb

    मूवी में अवतार किशन (राजेश खन्ना) और राधा किशन (शबाना आजमी) को उनके बेटे उनके हाल पर छोड़ देते हैं। घर से धक्के मारकर बाहर निकाले जाने के बाद अवतार और राधा की किस्मत ऐसे पलटती है कि हर कोई हैरान रह जाता है। बूढ़े मां-बाप सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंच जाते हैं।

    ये भी पढ़ें- नेपाल का सुपरस्टार रहा ये बॉलीवुड सिंगर, गायकी के साथ एक्टिंग में अजमाई किस्मत, पहचाना कौन?

    फिल्म के बाद लिया बड़ा फैसला

    इस कहानी ने लोगों के दिमाग पर ऐसा असर डाला कि देखने वालों ने घर पहुंचकर अपने घर के मालिकाना हक बच्चों से वापस ले लिए। जिन लोगों ने एक समय में घर अपने बच्चों को दे दिया था वो फिल्म के बाद अलग माला जपने लगे थे। उन्हें डर लगने लगा था कि उनके बच्चे भी उनके साथ बुरा बर्ताव न कर दें।

    Photo Credit- IMDb

    जैसा इस फिल्म में राजेश खन्ना और शबाना आजमी के बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ किया था। इस फिल्म में राजेश खन्ना शबाना आजमी के अलावा एके हंगल रशीद, सचिन पिलगांवकर, सुजीत कुमार, राजन ग्रेवाल, प्रीति सप्रू जैसे कई एक्टर एक्ट्रेस ने बेहतरीन अभिनय किया था।

    ये भी पढ़ें- पहले लीड रोल, फिर बनीं आइकॉनिक मां, आज जानवरों संग बिता रहीं जीवन, पहचान कौन?