Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raja Saab New Release Date: प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म राजा साब की नई रिलीज डेट आउट, इस दिन आएगा टीजर

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 12:04 PM (IST)

    Raja Saab New Release Date प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म राजा साब जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। प्रभास लंबे समय से इस फिल्म को बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी में थे। अब उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बता दिया कि मूवी का टीजर कब आ रहा है।

    Hero Image
    प्रभास स्टारर राजा साब की रिलीज डेट का एलान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कल्कि 2898 एडी की सफलता के बाद प्रभास लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन उनकी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा तेज है। 10 अप्रैल को प्रभास की अपकमिंग फिल्म राजा साब (Raja Saab) रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारण फिल्म को टाल दिया गया। अब मेकर्स ने नई रिलीज डेट का एलान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति के निर्देशन में बनने वाली हॉरर ड्रामा राजा साब प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार है। पिछले साल ही इस फिल्म की घोषणा हुई थी और तब से लोग इसके सिनेमाघरों में आने का इंतजार कर रहे हैं। अब आखिरकार पता चल गया है कि मूवी कब बड़े पर्दे पर आएगी।

    कब रिलीज होगा राजा साब का टीजर?

    3 जून को प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए राजा साब की रिलीज डेट और टीजर आउट डेट का एलान कर दिया है। फिल्म के पोस्टर तो कई बार जारी किए जा चुके हैं, लेकिन पहला टीजर 16 जून को रिलीज किया जाएगा।

    राजा साब की रिलीज डेट

    वहीं, फिल्म देखने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि मूवी साल के आखिर यानी 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रभास ने फिल्म का पोस्टर भी जारी किया है जिसमें नोटों से भरे एक घर में लगी आग के बीच इंटेंस लुक में दिखाई दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'राजा साब' के सेट पर इस एक्ट्रेस को देखकर Prabhas भूल जाते थे अपनी लाइन, बिहाइंड द कैमरा होता था ये हाल

    View this post on Instagram

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

    राजा साब की स्टार कास्ट

    हॉरर कॉमेडी ड्रामा राजा साब में कई नामी सितारे नजर आने वाले हैं। IMDb के मुताबिक, मारुति निर्देशित मूवी में प्रभास के अलावा निधि अग्रवाल, साई पल्लवी, संजय दत्त, ब्रह्मानंदनम, रिद्धि कुमार, मालविका मोहनन, योगी बाबू, अनुपम खेर, जिशू सेनगुप्ता, मुरली शर्मा, जरीना वहाब और कियारा आडवाणी जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

    प्रभास की अपकमिंग फिल्म

    राजा साब से पहले प्रभास विष्णु मंचू स्टारर फिल्म कन्नप्पा में दिखाई देंगे। इसके अलावा उनकी झोली में संदीप रेड्डी वांगा की आगामी फिल्म स्पिरिट (Spirit) भी है जिसमें तृप्ति डिमरी लीड रोल निभाएंगी।

    यह भी पढ़ें- The Raja Saab की रिलीज डेट पर लगी मुहर? इस महीने सिनेमाघरों में पहुंचेगी Prabhas की हॉरर ड्रामा