Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prabhas के फैंस को करना होगा लंबा इंतजार, डायरेक्टर ने Raja Sahab की रिलीज डेट पर दिया बड़ा बयान

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 09 Apr 2025 11:36 AM (IST)

    Prabhas के फैंस काफी समय से उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म The Raja Saab का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टाला जा चुका है। ऐसे में फैंस भी जानना चाह रहे हैं कि किस कारण से मूवी सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पा रही है। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर ने फैंस के सभी सवालों का जवाब देते हुए रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी दी है।

    Hero Image
    द राजा साहब की रिलीज पर टिकी सबकी निगाहें (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज साउथ स्टार प्रभास (Prabhas Movie) अपनी अगली हॉरर-कॉमेडी ‘द राजा साब’ (The Raja Saab) को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में हैं। एक्शन और बड़े बजट एंटरटेनर के बाद दर्शक प्रभास को इस फिल्म में बिल्कुल नए अंदाज में देखने के लिए बेताब हैं। इस प्रोजेक्ट का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर मारुति (Maruthi) कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों हो रही फिल्म की रिलीज में देरी?

    तीन साल से भी ज्यादा समय से तैयार हो रही ‘द राजा साब’ को अब तक रिलीज डेट नहीं मिल पाई है। पहले इसकी रिलीज 10 अप्रैल 2025 को तय की गई थी, लेकिन मेकर्स ने फिर से तारीख आगे बढ़ा दी। अभी तक कोई नया ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ, लेकिन इंडस्ट्री कयास लगा रही है कि यह फिल्म इस साल के अंत या फिर अगले साल की शुरुआत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

    Photo Credit- Instagram

    हाल ही में निर्देशक मारुति तिरुपति मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे और वहां की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों के साथ ही फैंस ने ट्रेलर की रिलीज डेट पर अपडेट मांगनी शुरू कर दी। एक यूजर ने तो कमेंट किया, “मारुति सर, बताइए न — ‘द राजा साब’ इस नवंबर तक या जनवरी में रिलीज होगी या नहीं?”

    ये भी पढ़ें- Jaat Collection: सनी देओल की जाट बिगाड़ेगी Sikandar का गणित? रिलीज से 1 दिन पहले एडवांस बुकिंग में मोटी कमाई

    वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स के कारण अटकी फिल्म

    असल में फिल्म ‘द राजा साब’ पोस्ट-प्रोडक्शन में चल रहे भारी-भरकम वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स की वजह से लेट हो रही है। मारुति चाहते हैं कि प्रभास का यह अवतार पर्दे पर परफेक्ट दिखे, इसलिए हर सीन को बारीकी से एडिट और ग्रेड किया जा रहा है। निर्देशक इस बात से आश्वस्त हैं कि थोड़ी देर से रिलीज होने पर भी दर्शक निराश नहीं होंगे, क्योंकि ‘द राजा साब’ में उन्हें एक्शन, कॉमेडी और हॉरर का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।

    Photo Credit- Instagram

    प्रभास का वर्क फ्रंट

    सुपरस्टार प्रभास इस फिल्म में डबल रोल निभा सकते हैं। अभिनेता के ये किरदार काफी अलग होंगे जिनमें खूब सारा सरप्राइज होगा। फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, संजय दत्त और निधि अग्रवाल जैसे दमदार कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। स्टारकास्ट और कांसेप्ट को देखते हुए यह फिल्म फैंस के लिए एक खास ट्रीट बन सकती है।

    ‘द राजा साब’ के अलावा भी प्रभास के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी है। वह संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘स्पिरिट’ में एक दमदार रोल में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह एक्शन से भरपूर ‘सालार 2’ में भी नजर आएंगे, जो ‘सालार’ के धमाकेदार सीक्वल के तौर पर बन रही है।

    इतना ही नहीं, प्रभास नाग अश्विन की साइ-फाई फिल्म ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ के सीक्वल में भी अपनी कहानी आगे बढ़ाएंगे। वहीं, पौराणिक ड्रामा ‘कन्नप्पा’ में भी उनका एक विशेष कैमियो रोल होगा।

    ये भी पढ़ें- Raid 2: अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, इलियाना की जगह Vaani Kapoor क्यों बनी नई लीड?