Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat Collection: सनी देओल की जाट बिगाड़ेगी Sikandar का गणित? रिलीज से 1 दिन पहले एडवांस बुकिंग में मोटी कमाई

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 09 Apr 2025 10:43 AM (IST)

    सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म जाट (Jaat) को रिलीज होने में बस 2 दिन का समय बचा हुआ है। फिल्म को लेकर ऑडियंस भी काफी एक्साइटेड हैं। अभिनेता को नए अंदाज में देखने का इंतजार हर कोई कर रहा है। इसी बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है जिसमें मूवी काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। आइए एक नजर एडवांस बुकिंग रिपोर्ट पर भी डालते हैं।

    Hero Image
    जाट की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jaat Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ को लेकर लाइमलाइट में छाए हुए हैं। ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। एक तरफ सलमान खान की ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर गिरती-पड़ती कमाई कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरी तरफ ‘जाट’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। आज दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि रिलीज से पहले ‘जाट’ ने एडवांस बुकिंग में क्या कमाल दिखाया है?

    जाट की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

    सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज से पहले ही तगड़ी पकड़ बनाती नजर आ रही है। बॉक्स ऑफिस और एडवांस बुकिंग का डाटा रखने वाली साइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक फिल्म ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 36,295 टिकटों की बिक्री दर्ज की है। ये टिकट देशभर में फैले 7434 से ज्यादा शो के लिए बुक किए गए हैं, जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को दिखा रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म ने सिर्फ एडवांस टिकटों से 61.34 लाख रुपये की कमाई कर ली है। यही नहीं, ब्लॉक सीटिंग (जिन्हें शो के लिए पहले से रिज़र्व किया जाता है) को मिलाकर ‘जाट’ की एडवांस बुकिंग से हुई कुल कमाई अब 2.67 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

    ये भी पढ़ें- जब इंदिरा गांधी ने की थी सिनेमा की आलोचना, Dilip Kumar के जवाब पर मुस्कुरा दिए थे पिता जवाहरलाल नेहरू

    जाट के आने से होगा सिकंदर का नुकसान?

    फिल्म का बजट भी काफी चर्चा में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘जाट’ करीब 200 करोड़ रुपए की मेगा-बजट एक्शन एंटरटेनर है। इस फिल्म के लिए जहां रणदीप हुड्डा को करीब 7 करोड़ रुपए की फीस दी गई है, वहीं सनी देओल ने फीस के मामले में सभी को चौंका दिया है।

    Photo Credit- Instagram

    रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी देओल ने इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं, जो फिल्म के कुल बजट का लगभग एक-चौथाई हिस्सा है। फिल्म की रिलीज से सलमान खान की सिकंदर पर भी भारी असर पड़ सकता है। सिकंदर मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पा रही है। तो कहना गलत नहीं होगा कि सनी देओल की जाट भाईजान की फिल्म के लिए मुसीबत बन सकती है।

    जाट फिल्म की स्टारकास्ट

    10 अप्रैल को रिलीज होने वाली ‘जाट’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर में रणदीप हुड्डा और सनी देओल के बीच की जोरदार टकराव की झलक ने इस उत्साह को और भी बढ़ा दिया है। पहली बार ये दोनों पावरहाउस एक्टर्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, और एक्शन के शौकीनों के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

    इतना ही नहीं, इस फिल्म में 'बाहुबली' फेम राम्या कृष्णन भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। साउथ और हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने वाली राम्या का इस प्रोजेक्ट से जुड़ना फिल्म को और भी खास बना रहा है। अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर यह महाबजट फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है।

    ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Day 53: सिकंदर को पछाड़ 'छावा' की लंबी छलांग, Stree 2 को रौंदकर भारत में बनाया रिकॉर्ड