Raid 2: अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, इलियाना की जगह Vaani Kapoor क्यों बनी नई लीड?
Ajay Devgn एक बार फिर छापा मारने को तैयार हैं। लंबे वक्त से Raid 2 का इंतजार हो रहा था। ट्रेलर रिलीज के बाद कई लोगों के मन में सवाल था कि इलियाना डी क्रूज की जगह वाणी कपूर को क्यों कास्ट किया गया है। इस सवाल का जवाब खुद अभिनेता ने दे दिया है। आइए बताते हैं क्यों बदली गईं एक्ट्रेस?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn Movie) एक बार फिर 'अमय पटनायक' के किरदार में वापसी कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर जारी होने के बाद दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि आयकर अधिकार अमय पटनायक के किरदार में इस बार अजय बाहुबली नेता यानि रितेश देशमुख के घर छापा मारेने वाले हैं।
रेड 2 के ट्रेलर लॉन्च में फिल्म की पूरी टीम शामिल हुई थी जिसमें अजय देवगन के साथ वानी कपूर नजर आई थीं। इसी दौरान पैपराजी ने उनसे पूछा कि मूवी के दूसरे पार्ट के लिए कास्टिंग में बदलाव की वजह क्या रही।
वाणी कपूर निभाएंगी अजय देवगन की पत्नी का किरदार
8 अप्रैल को इस साल की मोस्टअवेटेड फिल्मों में से एक फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें कई नए किरदारों की झलक देखने को मिली। इस बार फिल्म में वाणी कपूर भी एक अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। ट्रेलर लॉन्च इवेंट मंगलवार को मुंबई में आयोजित हुआ था, जहां अजय देवगन और वाणी कपूर मीडिया से बातचीत के लिए सामने आए थे।
'रेड' की पहले पार्ट में इलियाना ने अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया था, लेकिन इस बार यह भूमिका वाणी कपूर निभा रही हैं। जब एक पत्रकार ने वाणी से इलियाना की जगह लेने को लेकर सवाल किया, तो अजय देवगन ने बेहद सहज अंदाज में जवाब दिया। अजय ने कहा,
“हां, ये सही है कि किरदार की कास्टिंग बदली गई है, लेकिन किरदार खुद भी बदल सकता है। अगर आप हॉलीवुड फिल्मों को भी देखें, तो वहां भी ऐसा होता है। जैसे सीन कॉनरी अब जेम्स बॉन्ड नहीं हैं। असल में, ये किरदार और उसकी कहानी है जिसे दर्शक फॉलो करते हैं।”
Photo Credit- Instagram
इस बयान से साफ है कि अजय देवगन फिल्म की कहानी और किरदार की यात्रा को ज्यादा महत्व देते हैं, बजाय कलाकार के जो उस भूमिका को निभा रहा है।
ये भी पढ़ें- Raid 2 से कट गया Ileana D'Cruz का पत्ता, इस एक्ट्रेस ने छीन ली Ajay Devgn की फिल्म
रेड 2 का दमदार ट्रेलर
रेड 2 के ट्रेलर की शुरुआत एक दमदार सीन से होती है, जहां अजय देवगन एक आलीशान हवेली के दरवाजे पर दस्तक देते हैं। यह हवेली किसी और की नहीं बल्कि रितेश देशमुख के किरदार का घर है। जैसे ही अजय अंदर आने की मांग करते हैं, रितेश की मां हैरानी से पूछती हैं, “ये कौन हैं?” इस पर रितेश जवाब देते हैं – “याद है ना, सात साल पहले ताऊ जी (सौरभ शुक्ला) के घर जिस अफसर ने रेड डाली थी... वही हैं ये!”
Photo Credit- Instagram
इसके बाद फिल्म की कहानी एक रोमांचक खेल में बदल जाती है, जहां अजय और रितेश के बीच शतरंज की तरह चालें चलने का सिलसिला शुरू होता है। ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि अजय का किरदार रितेश द्वारा रचे गए चक्रव्यूह में फंसता नजर आता है, लेकिन वह आसानी से हार मानने वालों में से नहीं हैं। फिल्म में अजय देवगन अपनी 75वीं रेड को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सत्ता और ताकत के गलियारों में मौजूद बड़े राजनेताओं से सीधा टकराव लेते हैं।
कब रिलीज होगी रेड रेड 2?
7 साल पहले आई रेड में इलियाना डी क्रूज ने बखूबी अमय पटनायक की पत्नी का किरदार निभाया था। क्रिटिक्स और फैंस को उनकी कमाल की एक्टिंग काफी पसंद आई थी। हालांकि, इसके बावजूद वह रेड 2 का हिस्सा नहीं हैं। 7 साल पहले रेड को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता हासिल की थी। अब रेड 2 भी सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। 1 मई 2025 को अजय देवगन की इस मूवी को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।