Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Raja Saab की रिलीज डेट पर लगी मुहर? इस महीने सिनेमाघरों में पहुंचेगी Prabhas की हॉरर ड्रामा

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 27 May 2025 10:05 AM (IST)

    सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साहब (The Raja Saab) काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का रिलीज डेट कई बार टल चुकी है। अब बताया जा रहा है कि मेकर्स ने मूवी की फाइनल डेट तय कर ली है। आइए जानते हैं कब रिलीज होगी रोमांटिक हॉरर मूवी।

    Hero Image
    कब रिलीज होगी प्रभास की द राजा साहब? (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Raja Saab Release Date: पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी शानदार मौजूदगी दिखाने की तैयारी में हैं। उनकी नई फिल्म 'द राजा साब' को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। यह एक रोमांटिक हॉरर ड्रामा है, जिसे डायरेक्टर मारुति ने बनाया है। फिल्म की चर्चा लंबे समय से हो रही है और इसे साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक माना जा रहा है। लेकिन सवाल यह है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में कब आएगी? आइए, आपको बताते हैं इसकी खास जानकारी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त और अनुपम खेर निभाएंगे अहम किरदार

    'द राजा साब' में प्रभास एक नए अवतार में नजर आएंगे। यह फिल्म रोमांस, हॉरर और कॉमेडी का शानदार ब्लेंड होने वाली है। फिल्म में निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन लीड रोल में नजर आएंगी हैं, साथ ही संजय दत्त, अनुपम खेर और वरलक्ष्मी सरतकुमार जैसे सितारे भी अहम किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म का म्यूजिक एस.एस. थमन ने दिया है, जो अपनी धुनों के लिए मशहूर हैं। फैंस को उम्मीद है कि इस फिल्म का संगीत भी चार्टबस्टर होगा।

    ये भी पढ़ें- 'मार्को' फेम Unni Mukundan ने एक्स मैनेजर की क्यों की पिटाई? एक्टर के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

    दिसंबर में रिलीज होगी हॉरर फिल्म

    सूत्रों के हवाले से खबर है कि फिल्म के मेकर्स इसे साल के आखिर में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। खासतौर पर क्रिसमस के हॉलिडे सीजन को देखते हुए मेकर्स ने 5 दिसंबर 2025 को रिलीज डेट के तौर पर चुना है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है। मेकर्स का मानना है कि प्रभास की स्टार पावर को देखते हुए इस समय कोई दूसरी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होगी, जिससे 'द राजा साब' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा मौका मिलेगा।

    कई बार टल चुकी है रिलीज डेट

    खबर यह भी है कि फिल्म का पहला टीजर जल्द ही रिलीज हो सकता है, जिसमें प्रभास के नए किरदार की झलक दिखेगी। यह फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन और वीएफएक्स के काम के चलते इसे टाल दिया गया। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि प्रभास इस फिल्म में क्या नया लेकर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है। अब देखना है कि इस तारीख पर क्या मूवी थिएटर्स पहुंच पाती है।

    ये भी पढ़ें- 400 फिल्मों का रिकॉर्ड, 74 की उम्र में भी एक्टिव: ये साउथ हीरो अक्षय कुमार से भी हैं तेज