'मार्को' फेम Unni Mukundan ने एक्स मैनेजर की क्यों की पिटाई? एक्टर के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्टर Unni Mukundan पर अपने एक्स मैनेजर को पीटने के आरोप लगे हैं। खबरें हैं कि मैनेजर को इतना पीटा गया है कि हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। जानिए क्या है पूरा मामला।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मलयालम सिनेमा के मशहूर अभिनेता उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। खबर आ रही हैं कि उनके एक्स मैनेजर ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला कोच्चि के इन्फो पार्क पुलिस स्टेशन में सामने आया है, जहां मैनेजर ने एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आखिर क्या है पूरा मामला, आइए समझते हैं।
एक्स मैनेजर को बुरी तरह पीटा
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वाले उन्नी मुकुंदन पर उनके एक्स मैनेजर विपिन कुमार ने शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। विपिन ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्नी ने उनके साथ मारपीट की और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
सूत्रों के मुताबिक, विपिन को इस घटना के बाद अस्पताल में इलाज कराना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने विपिन का बयान दर्ज कर लिया है और शिकायत को रिकॉर्ड में लिया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में औपचारिक केस दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि उन्नी और विपिन के बीच रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण थे।
ये भी पढ़ें- 3 सुपरस्टार भी नहीं बचा पाए फिल्म की नैया, 300 करोड़ की लागत के बाद भी हो गया था बुरा हाल
महिला से यौन उत्पीड़न का आरोप
यह पहली बार नहीं है जब उन्नी मुकुंदन विवादों में फंसे हैं। इससे पहले 2018 में उन पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसे बाद में केरल हाई कोर्ट ने 2023 में खारिज कर दिया था। उन्नी ने उस समय इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा था कि यह उनकी छवि खराब करने की साजिश थी। उन्नी ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में तमिल फिल्म 'सीडन' से की थी, लेकिन उनकी असली पहचान मलयालम सिनेमा में बनी।
फिल्मों के बीच विवाद
2024 में उनकी फिल्म 'मार्को' ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हाल ही में वह 'गेट-सेट बेबी' में नजर आए थे और उनकी अगली फिल्म 'मिंदियुम परंजुम' रिलीज होने वाली है। इस नए विवाद ने एक बार फिर उन्नी मुकुंदन को चर्चा में ला दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस पर कोई फैसला लिया जा सकता है। अगर आप इस मामले पर और अपडेट चाहते हैं, तो हमारे साथ बने रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।