3 सुपरस्टार भी नहीं बचा पाए फिल्म की नैया, 300 करोड़ की लागत के बाद भी हो गया था बुरा हाल
कई बार छोटे बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती हैं लेकिन कभी-कभी बड़े बजट की मल्टीस्टारर फिल्में भी फ्लॉप हो जाती हैं। 2018 में रिलीज हुई एक ऐसी मेगा बजट फिल्म ने सबको हैरान कर दिया था जो अपने खर्च का आधा भी नहीं कमा पाई थी। आइए जानते हैं इस मूवी के बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो बड़े-बड़े वादों के साथ आती हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मुंह की खाती हैं। ऐसी ही एक फिल्म थी, जिसमें तीन सुपरस्टार्स थे, 300 करोड़ का भारी-भरकम बजट था, और इसे यशराज जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस ने बनाया।
दिवाली जैसे त्योहारी मौके पर रिलीज होने के बावजूद यह फिल्म पहले हफ्ते में ही औंधे मुंह गिरी। लीड हीरो को इसके बाद चार साल तक सिल्वर स्क्रीन से गायब होना पड़ा। आइए, जानते हैं उस फिल्म की कहानी, जिसने दर्शकों को निराश कर मेकर्स का भट्टा बैठा दिया।
तीन सुपरस्टार्स के बाद भी फेल हो गई फिल्म
हम बात कर रहे हैं 2018 में रिलीज हुई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की, जिसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन, और कैटरीना कैफ जैसे सितारे थे। यशराज फिल्म्स ने इस ऐतिहासिक ड्रामा को बनाने में 300 करोड़ रुपये लगाए। माल्टा, मोरक्को, और थाईलैंड जैसे खूबसूरत लोकेशन्स पर शूटिंग हुई।
Photo Credit- X
आमिर और अमिताभ की पहली बार जोड़ी को देखने के लिए फैंस बेताब थे। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की, जो उस समय की सबसे बड़ी ओपनिंग थी।
ये भी पढ़ें- कमजोर दिल वालों को मिली थी इस हॉरर फिल्म को ना देखने की हिदायत, खौफनाक सीन देख दहल जाएगा दिल
बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी मूवी
मगर ये खुशी ज्यादा देर नहीं टिक पाई। नेगेटिव रिव्यूज और दर्शकों की निराशा ने फिल्म की कमाई को चौथे दिन सिर्फ 6 करोड़ रुपये तक सिमटा दिया। सैकनिल्क के मुताबिक, 300 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने दुनिया भर में केवल 327.51 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसे डिजास्टर का टैग मिला।
Photo Credit- X
कहानी में 18वीं सदी के ठगों की जिंदगी को दिखाने की कोशिश थी, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और लंबाई ने दर्शकों को बांधे नहीं रखा था।
फिल्म फ्लॉप होने का एक्टर को है दुख
फिल्म की असफलता ने आमिर खान को झकझोर दिया था। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, “मैं अपने काम के लिए जिम्मेदार हूं। यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। मुझे बहुत दुख हुआ, क्योंकि दर्शकों को इससे बहुत उम्मीदें थीं।” इस फ्लॉप के बाद आमिर चार साल तक बड़े पर्दे से गायब रहे और 2022 में लाल सिंह चड्ढा से वापसी की। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान आज भी बॉलीवुड की सबसे बड़ी असफलताओं में गिनी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।