Ranbir Kapoor ने लिया था पहला स्टेप, फुल फिल्मी है Alia Bhatt संग प्यार की कहानी
Ranbir Kapoor और Alia Bhatt बॉलीवुड के पावर कपल माने जाते हैं। फैंस भी इस खूबसूरत जोड़े को काफी पसंद करते हैं। ये बात काफी कम लोगों को मालूम है कि फिल्मों में आने से पहले ही आलिया रणबीर को अपना दिल दे बैठी थीं मगर रिश्ते की तरफ पहला कदम रणबीर ने बढ़ाया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की चहेती जोड़ी Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की लव स्टोरी किसी रोमांटिक मूवी से कम नहीं है। आलिया ने बताया था किया कि उन्हें रणबीर से पहली नजर में प्यार हो गया था, जब उन्होंने उन्हें पर्दे पर देखा था।
हाल ही में ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन-शिवा के प्रमोशन के दौरान एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया ने बताया कि रणबीर को देखते ही उन्हें कुछ खास कनेक्शन महसूस हुआ। उन्होंने कहा, “जब मैंने रणबीर को पहली बार स्क्रीन पर देखा, मुझे लगा कि कुछ तो है, कोई कनेक्शन है, मैं इस इंसान से प्यार करती हूं।”
बालिका वधू के फोटोशूट में पहली मुलाकात
रणबीर ने भी इस वीडियो में एक मजेदार किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया कि उनकी और आलिया की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब आलिया सिर्फ 9 साल की थीं और रणबीर 20 साल के। यह मुलाकात संजय लीला भंसाली के एक फोटोशूट के दौरान हुई थी, जो बालिका वधू नाम की फिल्म के लिए था। उस वक्त रणबीर भंसाली के असिस्टेंट थे।
Photo Credit- X
आलिया ने बताया कि बाद में वे कई बार दोस्तों के बीच मिले, लेकिन दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं था। असली कहानी तब शुरू हुई, जब ब्रह्मास्त्र की तैयारी के लिए दोनों एक फ्लाइट में साथ गए। आलिया ने हंसते हुए कहा, “उस फ्लाइट में रणबीर ने फ्लर्टिंग शुरू की।” रणबीर ने भी मुस्कुराते हुए माना, “हां, मैंने फ्लर्ट किया।”
ये भी पढ़ें- Alia Bhatt की खूबसूरती पर मोहित दिखीं 87 वर्षीय हॉलीवुड एक्ट्रेस Jane Fonda, एक टक निहारते आईं नजर
साल 2022 में रचाई थी शादी
इस रोमांटिक शुरुआत के बाद दोनों की लव स्टोरी पांच साल तक चली। 14 अप्रैल 2022 को आलिया और रणबीर ने मुंबई के अपने घर वास्तु में बेहद सिंपल, लेकिन खूबसूरत तरीके से शादी की थी। इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे। उसी साल 6 नवंबर को दोनों ने अपनी बेटी राहा कपूर का वेलकम किया था। राहा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं।
Photo Credit- X
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का वर्क फ्रंट
आलिया भट्ट के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो इस वक्त वो संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग कर रही हैं जिसमें रणबीर कपर और विक्की कौशल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस स्पाई यूनिवर्स की अल्फा भी है। वहीं रणबीर कपूर संदीप रेड्डी की ऐनिमल के सीक्वल ऐनिमल पार्क में नजर आने वाले हैं। फैंस को आलिया रणबीर की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री के साथ ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी खूब पसंद आती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।